एक भारत, खुशहाल भारत, समृद्ध भारत की थीम पर निकलेगी शोभा यात्रा
चैतीचांद पर निकलने वाले आयोजन को लेकर बैठक हुई
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सिंधी सेंट्रल पंचायत, भोपाल चैतीचांद पर एक भारत, खुशहाल भारत समृद्ध भारत की थीम पर शोभा यात्रा निकलेगी। यह यात्रा का यह स्वर्ण जयंती है।
आयोजन को लेकर पंचायत पदाधिकारियों और मोहल्ला पंचायत के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें आयोजन को अंतिम रूप दिया गया। तय किया गया कि . शोभा यात्रा में झांकियां एक भारत, खुशहाल भारत, समृद्ध भारत थीम पर निकाली जाएगी। शोभायात्रा की शुरूआत 50 साल पूर्व शुरूआत करने वाले वे तीन जीवित बुजुर्ग हरीराम जेसवानी, वासुदेव पंजाबी और चंदन भूरानी शोभायात्रा की अगवानी खुली जीप में करेंगे। पूर्व वर्षों की तरह बहनों की भागीदारी प्रमुख रूप से रहेगी और वे खुली जीप में विभिन्न पोशाखों में जुलुस की अगवानी में शामिल रहेंगी। तीन बुजुर्गों सहित पंचायत के पूर्व अध्यक्षों का भी रवीन्द्र भवन के मुख्य कार्यक्रम में सम्मान किया जायेगा।
कैसे शुरू हुई शोभा यात्रा
70 के दशक में शोभा यात्रा की शुरूआत पुरानी सिंधी कॉलोनी में भगवान झूलेलाल की मूर्ति और बहिराणा साहिब ठेले और बैलगाड़ी पर रखकर हुई थी। बाद में इसे नई सिंधी कॉलोनी तक ले जाया जाता रहा। सिंधी कॉलोनी से पूरे बाजार होते हुए यात्रा अपनें वृहद रूप में रवीन्द्र भवन तक जाती है। इसमें सभी मोहल्ला पंचायतें अपनी-अपनी झांकियां शामिल करती हैं।
सिंधी भाषा दिवस भी
10 अप्रैल को सिंधी दिवस पर रवीन्द्र भवन के मुख्य कार्यक्रम सिंधू माता पर एक नाटिका का भी प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी पंचायत अध्यक्ष किशोर तनवानी पंचायत के मुख्य सलाहकार पूर्व अध्यक्ष भगवान देव इसरानी ने दी। बैठक में विधायक भगवान दास सबनानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।