संतनगर इवनिंग बुलेटिन BDC NEWS @ 7 PM
संतनगर की खबरों के लिए अब सुबह का इंतजार नहीं। हर शाम सात बजे अपडेट हो BDC NEWS @ 7 PM
संतनगर. बीडीसी न्यूज
संतनगर के स्कूलों में गुरूवार यानी 28 मार्च को परीक्षा परिणामों की घोषणा समारोह पूर्वक हुई। सभी स्कूलों ने बोर्ड एग्जाम को छोड़कर नतीजों की घोषणा कर दी है।
सफलता का दिन तस्वीरों में
साधु वासवानी स्कूल में नर्सरी से 11 वीं तक विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई।
दीप माला पागरानी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चंदर नामदेव रिटायर्ड कर्नल नारायण पारवानी की मौजूदगी में किया गया।
नवयुवक सभा द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बेहतर अंक लाने वाले बच्चों ओर उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया।
शोध पत्रिका का प्रकाशन
संतनगर. BDC NEWS
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में शोध समिति द्वारा शैक्षणिक एवं नवाचार पर प्रकाशित द्विभाषीय शोध पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका का प्रकाशन विद्वानों, शोधकर्ताओं और छात्रों को उनके शोध कार्य को प्रस्तुत करने शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में ज्ञान अर्जन करने के लिए प्लेटफार्म देना था। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ डालिमा पारवानी ने छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच मूल्यवान अंशों को प्रसारित करने में शोध पत्रिका के शैक्षणिक महत्व को बताया और छात्रों और संकाय के बीच बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने में शोध की आवश्यकता को बताया। डॉ माधवी गौर, शोध समिति की संयोजक ने पत्रिका के प्रकाशन की बधाई दी।
—