बजरंग दल का जन्म हिन्दू समाज की रक्षा और बहन बेटियों की रक्षा के लिए
— बजरंगदल हिन्दू समाज की बड़ी ताकत:राम प्रवेशदास
हिरदाराम नगर।
विश्व हिंदू परिषद मध्यभारत प्रांत के भोपाल विभाग के जिला संत हिरदाराम नगर में बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें 400 से अधिक गणवेशधारी बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संचलन राजधानी के प्रमुख मार्गों से गुजरा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सुनील शर्मा प्रांत सह मंत्री ने कहा कि बजरंग दल का जन्म हिंदू समाज की रक्षा के लिए हुआ है, बजरंग दल ने सदैव हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कार्य किया है चाहे गौ रक्षा का विषय हो या हिंदू कन्या की रक्षा का विषय हो, बजरंग दल हर समय हिंदू समाज की सेवा सुरक्षा के लिए तैयार रहता है, बजरंग दल संस्कारवान युवाओं का संगठन है। गुफा मंदिर महंत रामप्रवेश दास जी ने भी विश्व हिंदू परिषद की युवा साखा बजरंगदल को हिदुओ की ताकत का संगठन बताया और हिन्दुओ के साथ बजरंगदल हमेशा खड़ा है ।
कार्यक्रम में रामप्रवेश दास जी महाराज गुफा मंदिर, मध्यभारत प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा, मध्यभारत प्रांत के बजरंग दल संयोजक सुशील शुडेले एवं भोपाल विभाग सह मंत्री यतेंद्र जादोन, विभाग संयोजक दिनेश यादव, विभाग सह संयोजक मोहन, विभाग सेवा प्रमुख पप्पू पालीवाल, धर्माचार्य प्रमुख सनमान, जिला संगठन मंत्री राजा सिसोदिया, जिला मंत्री चंदप्रकाश सबनानी, जिला उपाध्यक्ष विश्राम मीणा, जिला संयोजक भूपेंद्र गुर्जर, जिला सह संयोजक रघु रायकवार, जिला सुरक्षा प्रमुख राम, जिला गो सेवा प्रमुख सोनू रहे कार्यक्रम संचलन जिला सह संयोजक गुड्डू राठौर मौजूद रहे।