कामयाबी…. एक लाख की ठगी का आरोपी सूरत से पकड़ाया
संतनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है…. एक लाख की ठगी करने वाले को पकड़ा सूरत से… यूपी के बदमाशो ने सूरत मे बनाई गैंग भोपाल मे दिया वारदात को अंजाम
हिरदाराम नगर।
संत नगर पुलिस को कुछ ही दिनों में बड़ी सफलता हासिल कर ली है। विगत दिनों ही संत नगर की पीएनबी बैंक के पास एक लाख की ठगी करने वाले को सूरत से पुलिस ने पकड़ा है । घटना के आरोपी यूपी के बदमाशो बदमाश है जिन्होंने सूरज में बनाई थी गैंग इसके बाद इस घटना को भोपाल के संत नगर में अंजाम दिया था।
संत नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैंक के बाहर नकली ढाई लाख की गड्डी केरीबैग मे दिखाकर युवक से एक लाख रूपये थे ठगे बैरागढ़ पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार है। भोपाल पुलिस आयुक्त ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अंजाम चलाया हुआ है। इसी कड़ी में 24.02.22 को फरियादी सुशील मनसुखानी ने रिपोर्ट किया कि दोपहर को पीएनबी बैंक मे पैसे जमा करने के लिये गया था वही बैंक के बाहर दो अज्ञात लडको द्वारा फरियादी को ढाई लाख रूपये की पेपर की नकली गड्डी केरीबैग मे दिखाकर फरियादी को झासे मे लेकर फरियादी से लाख रूपये की धोखाधड़ी कर वहा से चले गये की रिपोर्ट पर थाना बैरागढ अपराध क्रमाँक-107/22 धारा 420,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखत हुये श्रीमान डीसीपी महोदय जोन 04 भोपाल द्वारा अज्ञात आरोपीयो की सूचना देने वाले व पकडने वाले व्यक्ति को 10,000 रूपये की ईनाम की घोषणा की गई थी जिस पर से प्रकरण मे वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे एक टीम गठित की गई घटना स्थल के आसपास व मुखबिरो से पूछताछ करने पर बडी कडी मेहनत से गंभीर प्रकृति के प्रकरण का पर्दाफाश हुआ।
सूरत में था एक आरोपी
संत नगर थाना प्रभारी डी.पी सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम को सूरत गुजरात रवाना किया गया जहाँ आरोपी विजय कुमार उर्फ चिकना पिता उमाशंकर पाण्डेय उम्र 32 साल निवासी ग्राम पाती थाना अहिरोला तहसील वुडनपुर जिला आजमगढ उत्तर प्रदेश तलाश पर मिला, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया कि वह कानपुर निवासी उमेश व उसके साथी के साथ मिलकर दूसरे राज्यो मे ठगी करने की योजना बनाकर ट्रेवल्स की कार से उस घटना स्थल की रैकी कर घटना को अंजाम देते थे जिसे अपराध सदर मे गिरफ्तार कर आरोपी से घटना मे प्रयुक्त एक विटारा ब्रीजा कार क्रमाँक- जी जे 05 आर जेड 2069 व नगदी 22,500 रूपये बरामद किये गये है आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया कि घटना के बाद दोनो ने मिलकर आधे आधे पैसे रख लिये गये आधे पैसे मे से मैने कार मे डीजल व मेरे खाने पीने मे खर्च होना बताया । आरोपी से उसके साथी उमेश के बारे मे पूछताछ की जा रही है जिसे टीम भेजकर गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बैरागढ़ डीपी सिंह उप निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक सर्जन आरक्षक श्रवण ,प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही ।