बैरागढ़ में हादसा… नशे में था युवक, ट्रक ने उड़ाया, मौत हुई
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
बैरागढ़ में सीहोर नाके पर हुए हादसे में युवक की जान चली गई है। युवक मंगलवार देर रात ट्रक की चपेट में आ गाया था, इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बैरागढ़ के आरा मशीन रोड़ पर रहने वाला युवक विक्की परिहार उम्र 30 वर्ष मंगलवार रात करीब 1.20 बजे लौट रहा था। तभी काली मंदिर के पास भोपाल से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक विक्की दोनों पैरों से निकल गया था। बताया जाता है मृतक नशे की हालात में था।
बताया जाता है कि वह एक घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा ,ना पुलिस आई, ना ही एम्बुलेंस। कुछ देर के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने उसके घर वालों को सूचना दी और एम्बुलेंस से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार को दोपहर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बैरागढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। घटना को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटैज सामने आए हैं, लेकिन ट्रक की पहचान नहीं हो पा रही है।