संतनगर Update

संतनगर इवेनिंग बुलेटिन BDC NEWS @ 7PM

शिक्षिकाओं का हैप्पी ग्रुप ने किया सम्मान

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
साधु वासवानी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हैप्पी ग्रुप ने शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा महिला सशक्तिकरण के अवसर पर महिलाओं का सम्मान करने के लिए मैं हैप्पी ग्रुप को धन्यवाद देता हूं। नारी का सम्मान ही देश का सम्मान है। कपड़ा एसोसिएशन के नरेंद्र लालवानी, दिनेश वाधवानी, हैप्पी ग्रुप के अध्यक्ष राजा इसरानी अपने विचार रखे। जीव सेव संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने कहा जब तक महिलाओं को सशक्त नहीं किया जाएगा तब तक समाज व देश आगे नहीं बढ़ पाएगा। कार्यक्रम में पार्षद राजेश हिंगोरानी ने कहा, जहां नारी की पूरा होती है वहां देवता निवास करते हैं। इस अवसर पर गेहानी का सम्मान किया गया।
संत कॉलेज की छात्राएं वाद-विवाद में विजेता

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
पंडित कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ द्वारा 12 मार्च 2024, को आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय की दो छात्राओं ने पक्ष एवं विपक्ष में तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। प्रतियोगिता का विषय था- ‘‘क्‍या संसदीय लोकतंत्र को सशक्‍त बनाने के लिए मजबूत विपक्ष अनिवार्य है?’ संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की अवनि शर्मा एवं प्रिंसी ने इस वाद-विवादप्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्‍हें 6000 नगद पुरस्‍कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने छात्राओं को दी है।

चैतीचांद पर 12 को सिंधी सांस्कृतिक मेला

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सिन्धु नव जागरण समिति की बैठक में चैतीचांद पर होने वाले आयोजन को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता राम पारदासानी ने की। समिति के माधू चांदवानी ने बताया कि समिति अपने 30वें वर्ष में 12 अप्रैल को साधु वासवानी स्कूल ग्राउंड पर भव्य सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम व सिंधी मेले का आयोजन करेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुम्बई, कानपुर व कोटा के कलाकार को आमंत्रित किया गया। मेले में सिंधी व्यंजनो के स्टाल लगाए जाएगे बच्चो के लिए झूले व लाइट की रोशनी से मैदान को सजाया जाएगा।


स्वस्थ रहने की कला सीखने आए लोग

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
आरोग्य केन्द्र में रोग निवारण एवं प्रशिक्षण मासिक शिविर चल रहा है। दस दिवसीय शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ, जिसमें देशभर से साधक-साधिकाएं सेहतमंद रहने के गुर सीखने के लिए आए हैं। जिन्हें अपक्वाहार एवं प्राकृतिक उपचार के साथ-साथ योग, आयुर्वेदिक उपचार, फिजियोथैरेपी, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर, शिरोधारा, पोटली मसाज से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए जाएंगे। शिविर के प्रथम दिन प्रातः 07 बजे से शिविर में आए शिविरार्थियों का सर्वप्रथम पंजीयन एवं परामर्श प्राकृतिक चिकित्सकों द्वारा किया गया एवं इसके पश्चात् शिविर का शुभारंभ व्याख्यान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलाब राय टेवानी ने किया।

आत्मनिर्भर महिलाएं लगाएंगी प्रदर्शनी

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
घरों में छोटे उद्योग लगाकर रेडीमेड वस्त्र कॉस्मेटिक आइटम सिंगार सामग्री आदि बनाने वाली आत्मनिर्भर महिलाओं के माल विक्रय की प्रदर्शनी हलालपुर स्थित सिटी वाक शॉपिंग मॉल में लगाई जाएगी। प्रदर्शनी वूमेन विंग ग्रुप द्वारा लगाई जा रही है। ग्रुप की संचालक भूमिका शर्मा ने बताया कि उनका ग्रुप महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और कम लागत पर अपना व्यापार व्यवसाय शुरू करने तथा अपने काम को ऊंचाइयों पर ले जाने और नई पहचान बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस बार एग्जिबिशन हलालपुर स्थित सिटी वॉक शॉपिंग मॉल में आयोजित किया जा रहा है जो की 16 और 17 मार्च को रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *