Nirankari Mission नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में योगदान दिया है: कुमुद
जोन स्तरीय निरंकारी महिला संत समागम
भोपाल. BDC NEWS
निरंकारी मिशन के जोन भोपाल 24 ए, की ब्यावरा ब्रांच में शनिवार को ज्ञान प्रचारक (प्रयागराज) बहन कुमुद जी की हुजूरी में विशाल निरंकारी महिला संत समागम हुआ । समागम में पूरे भोपाल जोन से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बहनें महिला संत समागम में पहुंची। समागम के दौरान विभिन्न श्रद्धालु बहनों ने गीत, संगीत, कविता, विचार के माध्यम से मानवता और प्यार का संदेश दिया।
समागम में बहन कुमुद कहा कि जहां समाज और देश को नारी शक्ति ने एक मां के रूप में, एक बहन के रूप में, एक पत्नी के रूप में, एक बेटी के रूप में परिवारों को संभाला है और समाज के अनेक क्षेत्रों में नारी शक्ति ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
उन्होंने कहा कि माता सुदीक्षाजी की कहती हैं कि भक्त कुछ क्षणों का भक्त नहीं बल्कि हर समय का भक्त होता है। संसार की दृष्टि से जो जीवन जीया जा सकता है, वह तभी धन्य है, जब मनुष्य जहाँ भी जाए, संसार उसे उसके अच्छे कर्मों के कारण पहचाने।
महिला संत समागम में भोपाल जोन की भोपाल, बैरागढ़, गांधीनगर, सीहोर, कायमपुर , सुल्तानपुर, इटारसी, मंडीदीप, गांधीनगर , गुना ,विजयपुर,गनियारी ,ब्यावरा, नजीराबाद सहित सभी ब्रांचों से आई हुई बहनों ने सुंदर सुंदर भक्ति गीतों व सारगर्भित आध्यात्मिक विचारों की प्रस्तुति दी।
ब्रांच संयोजक महाराज सिंह ने जोनल इंचार्ज महात्मा अशोक जुनेजा, क्षेत्रीय संचालक महात्मा अखिलेश यादव, बैरागढ़ के संयोजक महात्मा महेश विधानी तथा बैरागढ़ के संचालक महात्मा अशोक नाथानी, सेवादल की यूनिट सहित सभी ब्रांचों के संयोजक, मुखी और उपस्थित साध संगत को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया ।