झूलेलाल जयंती: 30 मार्च को भव्य शोभा यात्राएं, मुंडन और जनेऊ संस्कार
संतनगर, भोपाल में चैतीचांद की तैयारियां जोरों पर
झूलेलाल मंदिरों में होंगे मुंडन और जनेऊ संस्कार
भोपाल. संतनगर. BDC News
भगवान श्रीझूलेलालजी की जयंती (चैतीचांद) राजधानी भोपाल और सिंधी बाहुल्य संत हिरदाराम नगर में 30 मार्च को आस्था, उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। भोपाल में जहां सिंधी सेन्ट्रल पंचायत शोभा यात्रा निकालेगी, वहीं संतनगर में सिंधु समाज।
राजधानी भोपाल में दोपहर 3 बजे भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थापना के बाद शाम 4.30 बजे बैरसिया रोड स्थित अटलराम सिंधी धर्मशाला से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही रात 8 बजे रवीन्द्र भवन के मुक्ताकश हाल में सिंधी गीतों का आयोजन होगा। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत भोपाल के महासचिव हरीश नागदेव ने बताया कि भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा को विधायक भगवानदास सबनानी हरी झण्डी दिखाएंगे। युवाओं की बाइक पर सवार टीम इसका मुख्य आकर्षण होगी।
संतनगर में सिंधु समाज भव्य शोभा यात्रा निकालेगा। कार्यक्रम के संयोजन कन्हैयालाल इसरानी ने बताया कि सिंधु समाज भवन में शाम 4.30 बजे बहिराणा साहिब का आयोजन किया गया है। इसके बाद शाम 5.30 बजे सिंधु समाज भवन से शोभा यात्रा निकलेगी। दूसरे दिन 31 मार्च को रात 8 बजे से दशहरा मैदार पर सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुम्बई के जाने माने कलाकार जतिन उदासी सिंधी गीतों की प्रस्तुति देंगे।
मुख्य मार्ग झूलेलाल मंदिर :
झूलेलाल कल्याण मण्डलम सेवा समिति मुख्य मार्ग स्थित झूलेलाल मंदिर में चैतीचांद पर धार्मिक आयोजन करेगी। बहिराणा साहब, भजन संध्या का होगी। चैतीचांद पर सुबह 10 बजे झंडा चढ़ाया जाएगा। इसके बाद बहिराणा साहब की जोत प्रज्ज्वलित की जाएगी। ग्वालियर की कमल खत्री पार्टी की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस शाम को मंदिर से चल समारोह निकलेगा जो मुख्य जुलूस में शामिल होगा जाएगा। ।
एच वार्ड झूलेलाल मंदिर:
श्री झूलेलाल सेवा एवं सांस्कृतिक उत्सव समिति एच वार्ड स्थित प्राचीन भगवान झूलेलाल मंदिर में चैतीचांद मनाएगी। 30 मार्च को सुबह 11 बजे बहिराणा साहब की जोत प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम की शुरूआत होगी। झूलेलाल चालीहा साहिब, छेज, भजन, आरती होगी। मंदिर परिसर में मुंडन और जनेऊ संस्कार होंगे।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो