Lok Sabha Elections: भाजपा वाले कुछ भी कहे, मुझे आता है काम कैसे होता है: कमलनाथ
Written By: Ajay Tiwari
BDC NEWS पांढुर्ना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के पांढुर्ना में जनसभा को संबोधित किया। नाथ ने कहा, सरकार किसी की भी हो, मुझे आता है काम कैसे कराना है। अंतिम सांस तक आपकी सेवा करता रहूंगा।
नाथ लोकसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा में अपने बेटे नकुल नाथ का प्रचार कर रहे है। कमलनाथ ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि मैं अंतिम सांस तक आपकी सेवा करूंगा। मेरा पूरा जीवन आपके लिए समर्पित है। जब मैं मुख्यमंत्री था तो भाजपा मेरे ऊपर आरोप लगाती थी कि मैं सबसे ज्यादा काम छिंदवाड़ा के लिए करता हूं। मैं उनसे कहता था कि अगर मैं अपने जिले के लिए काम नहीं कर सकता तो दूसरे जिलों के लिए कैसे करूंगा।
किसान कर्ज माफी में मैंने पहली किस्त में पांढुर्ना में 80000 किसानों का कर्ज माफ किया। आपके काम करना मेरी जिम्मेदारी है। पिछले 20 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन क्या आपका कोई काम रुका। भाजपा वाले आपसे बहुत सी बातें करेंगे लेकिन मैं जानता हूं कि काम कैसे कराया जाता है। आपका कोई काम नहीं रुकेगा।