बड़ी ख़बर

SC : शराब घोटाले में बंद संजय सिंह को मिली जमानत, आप ने किए तमाम सवाल

BDC NEWS. दिल्ली
संजय सिंह को शराब घोटाले (मनी लांड्रिंग) में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी है। सिंह को जमानत के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और अतिशी तमाम सवाल लेकर मीडिया के सामने आईं। कोर्ट में ED ने जमानत का विरोध नहीं किया।
बता दे मामले में चार अक्टूबर 2023 को संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। उनको जमानत आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जेल में है। लोकसभा चुनाव में आप को संजय सिंह का साथ मिलेगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जमानत की शर्तें निचली कोर्ट तय करेगा। माना जा रहा है, आज यानी मंगलवार शाम या बुधवार को संजय सिंह जेल से बाहर आ जाएंगे।
क्यों हुए गिरफ्तार संजय
संजय सिंह पर आरोप है कि अपने एक करीबी के जरिये शराब कारोबारियों से अवैध पैसे लिए हैं। आप के नेता भारद्वाज एवं अतिशी का कहना है कि कोर्ट ने मामले में कैश जब्ती या पैसा भेजने का तरीका पूछा, जिस पर ED जबाव नहीं दे सकी। अभी तक कथित शराब घोटाले में किसी के पास से एक पैसा भी ED को नहीं मिला है। केवल आरोपियों के बार-बार बयान के बाद जब किसी आप नेता का नाम आ जाता है, तो आरोपी को राहत और हमारी पार्टी के नेता ED के रडार पर आ जाते हैं। अतिशी ने कहा सत्य कभी नहीं हारता। संजय सिंह की जमानत से साफ है ED केन्द्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है।
अन्य नेता भी आएंगे बाहर
माना जा रहा है शराब घोटाले में संजय सिंह को राहत मिलने से मामले में मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को भी कानूनी राहत मिलने की संभावनाएं बन गई है। पार्टी को उम्मीद है पार्टी के अन्य नेताओं भी जमानत पर बाहर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *