मध्य प्रदेश

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम से पूछे छह सवाल सवाल

भोपाल.BDC NEWS

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को मीडिया से बात की। प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए उनके द्वारा दी गई गारंटीयों पर जवाब मांगा। पटवारी ने पूछा कि केंद्र और राज्य की डबल झूठ की सरकार लगातार जनता को गुमराह कर रही है लेकिन अब चुनाव जो कि जनता के बीच की परीक्षा होती है, इसमें भाजपा की ओर से जवाब आने ही चाहिए कि केंद्र और राज्य की डबल पंचर इंजन की सरकार ने पिछले एक दशक में क्या किया?

पहला सवाल: पटवारी ने पूछा कि भाजपा के नेताओं/अफसरों पर विभिन्न एजेंसियों के छापे के बाद 265 मामले दर्ज किए। लेकिन, भाजपा सरकार ने 60 मामलों में केस चलाने के बजाय स्वतः केस वापस ले लिए। कुछ दिन पहले लोकायुक्त की टीम ने पूर्व सीएस और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी। लेकिन, सरकार ने केस चलाने की अनुमति क्यों नहीं दी?

दूसरा सवाल: पटवारी ने आग्रह किया कि पीएम बताएं कि व्यापमं कांड का असली गुनहगार कौन है? आज तक ये पता क्यों नहीं चला कि असली आरोपी कौन था? व्यापमं के आरोपियों को सजा की स्थिति नहीं बनी! जिस मामले ने मप्र को देश में कलंकित किया, उसके आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो पाई ?

तीसरा सवाल: पटवारी ने पूछा कि देश में मोदी की गारंटियों का चलन चलवाया गया तो मोदीजी ने 5 गारंटियां दी थीं वो पूरी क्यों नहीं हुईं। 2023 के चुनाव में एमएसपी सहित पांच गारंटी दी थी। वे पूरी क्यों नहीं हुई? किसानों के समर्थन मूल्य 2700 गेहूं और 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान देने की बात कही थी? क्या प्रधानमंत्री यह स्पष्ट करेंगे कि ये दाम क्यों नहीं मिल रहा है?

चौथा सवाल: पटवारी ने पूछा कि बहनों ने बीजेपी को इसलिए ज्यादा वोट दिए कि भाजपा ने चुनाव के पहले 1000 रुपए देना चालू किया, बाद में 3000 रुपए देने का वादा किया लेकिन चार महीने बाद भी 3 हजार रुपए क्यों नहीं मिल रहे? लाड़ली बहना योजना का झूठ भाजपा कब स्वीकार करेगी?

पांचवां सवाल: पटवारी ने पूछा कि प्रदेश में आदिवासियों पर सबसे अधिक अत्याचार क्यों होते हैं ?दो लाख आदिवासी महिलाएं तीन साल पहले गायब हुई थीं। आदिवासियों के बैकलॉग के पद नहीं भरे जाते। आदिवासियों के कल्याण की राशि 20% भी खर्च नहीं होती। पीएम बताएंगे कि सबसे ज्यादा आदिवासियों पर अत्याचार क्यों हो रहा है?

छठवां सवाल: प्रदेश में एक करोड़ 30 लाख युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री ने दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी। प्रदेश की जनता को इसका जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए! मप्र का युवा कब तक बेरोजगार रहेगा? पटवारी ने आग्रह किया कि इन सभी प्रश्नों का जवाब प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश की धरती पर दें नहीं तो मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगे कि उन्होंने झूठी गारंटी दी तथा मध्य प्रदेश की सरकार को डबल पंचर इंजन की सरकार ने गुमराह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *