Sawan Monday : तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर में रह सोमवार पहुंचेंगे 50 हजार श्रद्धालु
दमोह @ BDC NEWS रंजीत अहिरवार
Sawan Monday : तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर जिसे 13 वां ज्योतिलिंग भी कहा जाता है, यहां पर सावन माह में हर सोमवार 60 से 70 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुये व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। कलेक्टर और एसपी पहुंचे बांदकपुर ने तीर्थ क्षेत्र पहुंकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सावन सोमवार 22 जुलाई से प्रारंभ हो रहे हैं और दो अगस्त को सोमवती अमावस्या भी है, इसके मद्देनजर तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर जिसे 13 वां ज्योतिर्लिंग भी कहा जाता है, यहां पर प्रति सोमवार लगभग 60 से 70 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसको देखते हुए यहां की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमण कर बांदकपुर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यह बात आज बांदकपुर में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के संबंध में मंदिर समिति के साथ बैठक में कही।
मंदिर समिति के साथ बैठक
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने समिति सदस्यों के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। समिति और बाकी सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली है, सारी व्यवस्थाओं का पूरा जायजा लेकर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि 22 जुलाई से जब सावन सोमवार शुरू होंगे तो जितने भी श्रद्धालु यहां पर आएंगे उन सभी का अनुभव आनंदमय हो, वे पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान के दर्शन और पूजन कर सकें इसके लिए सुरक्षा, साफ-सफाई, दर्शन के लिये पंक्तिबद्ध रूप से श्रद्धालुओं के जाने और आने की व्यवस्था, निकास और प्रवेश, एम्बुलेंस-चिकित्सा, फायर फाइटर, जनरेटर, विद्युत, ट्रैफिक, पार्किंग यह सब भी पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा बाकी सभी लॉजिस्टिक और दूसरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
सोमवती अमावस्या दो अगस्त को
सावन सोमवार की समाप्ति के बाद 2 तारीख को सोमवती अमावस्या का कार्यक्रम भी है, उसमें और अधिक लगभग 1 से 2 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, उसके लिए भी माइक्रो प्लानिंग की जा रही हैं उसके अनुसार व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत श्रद्धालुओं को ना हो।
व्यवस्था पर चर्चा हुई है
बांदकपुर मंदिर का भ्रमण किया है, अगले सोमवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है और उसके बाद हर हफ्ते सोमवार की जो व्यवस्था रहने वाली है, उसके संबंध में समिति के अधिकारियों से चर्चा हुई है, जो भी निर्देश समिति को हमारी तरफ से जारी होने थे उनको डिस्कस करके बता दिया गया है, उनकी जो अपेक्षा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से है, व्यवस्था लगाने में, सुरक्षा देने में और बाकी चीजों को लेकर उन पर भी चर्चा की गई है।
श्रुतकीर्ति सोमवंशी एसपी