दमोह(तेंदूखेड़ा) रंजीत अहिरवारBDC NEWS
Republic Day: तेंदूखेड़ा जिला दमोह में गणतंत्र दिवस मनाया गया। भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सम्मुख ध्वजारोहण किया गया। भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो चीफ रंजीत अहिरवार ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ। आज हम यह गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, संविधान में हमें सभी को मौलिक अधिकार प्राप्त है। सभी को स्वतंत्रता का अधिकार है।
तिलक राज ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि नगर परिषद के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर रोशनी, चूना की किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जबकि जिला कलेक्टर का एक दिन पूर्व का आदेश है कि राष्ट्रीय पर्व के दौरान सभी शासकीय कार्यालयों स्मारकों पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाना है। लेकिन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ा। मुख्य नगर पालिकाअधिकारी के ऊपर अनुशासनहीनता की कार्यवाही होनी चाहिए।यह साफ -साफ बाबा साहब और समस्त बाबा साहब को मानने वालों का अपमान है। जिससे हम सभी लोग दुखित है।
मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थिति तिलक राज ब्लॉक अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ ब्लॉक तेंदूखेड़ा, डॉ.राजेश अहिरवार,रेवाराम मिस्त्री, लोकराम, शंकर, भगवानदास धनगौर कलां,अहिरवार, संतू, सुखलाल रोहित, नंदकिशोर चौधरी,बाल किशन, भागीरथ, अन्नीलाल, मुकेश, जगजीवन, पवन, धर्मेंद्र, दीपक, दशरथ, रंजीत अहिरवार आदि की उपस्थिति रही।
भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो