MP Ruk Jana Nahi Yojana: रजिस्ट्रेशन पांच मई तक होगा, दमोह में 10 हजार स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
दमोह : BDC NEWS रंजीत अहिरवार 29 April 2024
MP Ruk Jana Nahi Yojana: दमोह जिले के शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक में रूक जाना नहीं योजना को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। पांच मई तक रजिस्ट्रेाशन के बाद छह से 18 मई विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी
प्राचार्यों से कहा गया कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2024 में कक्षा दसवीं एवं 12वीं के सभी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को रुक जाना नहीं योजना में परीक्षा के लिए पंजीकृत किए जाएंगे। जिसके फॉर्म 05 मई तक भरे जाएंगें। जिले में 10वीं और 12वीं के मिलाकर लगभग 10 हजार विद्यार्थी ऐसे हैं जो की अनुत्तीर्ण हुए हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद इन विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए एक माड्यूल तैयार कर रहे हैं, कोर्स तैयार कर रहे हैं दमोह जिले के जो बेस्ट टीचर्स को इसमें शामिल किया गया हैं, वह कोर्स माड्यूल तैयार करेंगे और उसके बाद इन सभी 10 हजार विद्यार्थियों को इस आधार पर 06 मई से लेकर 18 मई तक एक सघन ट्रेनिंग दी जाएगी, उनकी कोचिंग कराई जाएगी।
15-20 दिन मिशन है
विद्यार्थियों की विषय विशेषज्ञों के द्वारा ऑफलाइन तथा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से आगामी 15-20 दिनों में मिशन की तरह तैयारी कर उन्हें पास कराना हैं, जिले स्तर पर विषय विशेषज्ञों द्वारा ऐसा कंटेंट तैयार किया जाए जिसे विद्यार्थी आसानी से समझ सके। मुझे पूरी आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि हमारे जो 10वीं और 12वीं कक्षा में विद्यार्थी जो किसी कारण से अनुत्तीर्ण हुए हैं उनको रुक जाना नहीं योजना में परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
आदेश न मानने पर कार्रवाई
समस्त प्राचार्य इस कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ पूर्ण करेंगे। यह कार्य मिशन मोड पर पूरा किया जाएगा तथा उदासीनता बरतने में अथवा आदेशों का पालन न करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।