Damoh News: बारिश से धान खराब तो नहीं हुई, देखने कलेक्टर खरीदी केन्द्रों पर पहुंचे
दमोह तेंदूखेड़ा. रंजीत अहिरवार
तेंदूखेड़ा में बनाए गए धान उर्पाजन केन्द्रों का बारिश के बाद औचक निरीक्षण कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने किया। वे धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति हरदुआ मुडर स्थल गांधी वेयर हाउस जोरतला, सेवा सहकारी समिति पुरा करौदी, सेवा सहकारी समिति झलोन, सेवा सहकारी समिति तारादेही, सेवा सहकारी समिति सर्रा, सेवा सहकारी समिति समनापुर श्रीजी गोदाम, सेवा सहकारी समिति तेन्दूखेंडा 01 अरहम गोदाम, सेवा सहकारी समिति सांगा बम्होरी गोदाम एवं सेवा सहकारी समिति तेजगढ़ स्थल हर्रई गोदाम पर पहुंचे।
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों पर तिरपाल/बरसाती से ढंकी धान को निकाल कर स्वयं देखा। धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति पुरा, झलोन, तारादेही, सर्रा एवं समनापुर के द्वारा रखी गई सुरक्षित धान को देखकर तारीफ की। साथ ही सेवा सहकारी समिति तेजगढ़ का गोदाम भर जाने के कारण बाकी उपज को शीघ्र ही
परिवहन कराने के निर्देश दिए। उपार्जन केन्द्र को सांई मुस्कान वेयरहाउस करौदी में भेजने को कहा।
वहीं धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति हरदुआ मुडर में खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए, निर्देश दिए।
भोपाल डॉट कॉम