बड़ों का आशीष जीवन को शुभता से भर देता है : सिद्धभाऊजी
हाइलाहट्स
- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल मेेंआशीर्वाद समारोह
- सिद्धभाऊजी ने दिया जीवन में कामयाबी का आशीर्वाद
भोपाल. BDC NEWS
बड़ों का आशीष जीवन को शुभता से भर देता है। आप सभी आगे के जीवन में चारित्रिक रूप से सदैव मजबूत रहें। आपके माता पिता ने आपकी शिक्षा के लिए जो त्याग, समर्पण किया है उन का सदा सम्मान करें। उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को कभी भी धूमिल न करें।महाविद्यालयीन शिक्षा में आप विनम्रता तथा सादगी का आभूषण धारण करें। ये दो गुण आपको अनेक मुसीबतों से बचाएंगे। किशोर व युवा आयु में दिखावे की ओर ध्यान न दें, सोशल मीडिया माध्यमों के अति उपयोग में न उलझें।अपनी माँ के साथ हर बात साझा करें उनका आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन आपको कभी भी जीवन में कुछ गलत नहीं करने देगा। संस्था की ओर से आपके प्राथमिक जीवन को मजबूती से ढाला गया है। आगे के जीवन में इन संस्कारों को विस्मृत न होने दें, और बहुत सफल बनें।
यह विचार सिद्धभाऊजी ने व्यक्त किए। वह मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के आशीर्वाद समारोह में बोल रहे थे। संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने कहा कि आप सभी इस संस्था का अभिन्न अंग हैं आज औपचारिक रूप से संस्था आपको विदाई दे रही है लेकिन इस विद्यालय प्रांगण से आपका रिश्ता कभी न छूटने वाला है। आप सभी बहुत सफल हों तथा अपने परिवार, विद्यालय, समाज और राष्ट्र के लिए गौरव बनें यही मंगल कामना है।
विद्यालय के अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी ने कहा – इस संस्था से आप में से अनेक बच्चे केजी कक्षाओं से जुड़े हैं । आपने अपने बचपन को इस विद्यालय प्रांगण में जिया है। आपके शिक्षक, आपके सहपाठी एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार आपके लिए अपनत्व के साथ रहे हैं। लेकिन अब जबकि आप महाविद्यालयीन शिक्षा में प्रवेश कर रहे हैं तब आपको बहुत बदला हुआ परिवेश मिलने वाला है और इस बदले हुए परिवेश के साथ उत्कृष्ट समायोजन करने हेतु आपकी कुछ पूर्व तैयारी इस विद्यालय प्रांगण से अप्रत्यक्ष रूप से करवाई जा चुकी है, बस आवश्यकता होगी सही समय पर उन शिक्षाओं के उपयोग की। संत जी कृपा व आशीर्वाद से संचालित ये शैक्षणिक संस्थाएं आपके व्यक्तित्व के भीतर और बाहर दोनों ही गुणों को भरपूर पोषित करती हैं ।आप बस अपना संकल्प मजबूत रखें तथा आगामी जीवन में अपने व्यक्तित्व के संपूर्ण गुणों के साथ उत्कृष्ट निर्णय लेने में स्वयं को सक्षम बनाएं।
संस्था सह सचिव रामनानी जी ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन यात्रा में विद्यालयीन शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान होता है। इस शिक्षा के माध्यम से हमें जीवन जीने का आधार मिलता है। प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने कहा कि कक्षा बारहवीं के ये विद्यार्थी शिक्षा का एक पड़ाव पूरा कर आगे की ओर अग्रसर हो रहे हैं, इन क्षणों में हम सभी का आशीर्वाद उनका आगे का मार्ग प्रशस्त करेगा।
विदाई समारोह पर सभी छात्रों को भावुक करते हुए पीपीटी का प्रदर्शन किया गया जिसमें उनकी बहुत सारी विद्यालयीन स्मृतियों को दिखाया गया। यह पीपीटी विद्यालय शिक्षक देवेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार की गई।
इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के छात्र और विद्यालय के छात्र प्रमुख (हेड बॉय) कृष्णा सितलानी ने विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त शिक्षकों के प्रति अपने कृतज्ञता भाव व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी के जीवन को स्नेह, ज्ञान तथा अपनत्व के रंगों से सराबोर करने के लिए हम जीवन भर आपके कृतज्ञ रहेंगे।कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों दक्ष केसवानी एवं प्रज्वल हेमनानी ने कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए उदगार प्रस्तुत किए। सत्र 2024-25 के छात्र प्रमुख कृष्णा सीतलानी ने विद्यालय ध्वज कक्षा ग्यारहवीं के छात्र मोहित दे को सौंपा। कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने गीतों व नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी विद्यालय के संगीत विभाग के शिक्षकों योग्यता शर्मा, भूपेश पाठक व जय रीझवानी के मार्गदर्शन में की गई।
आशीर्वाद समारोह में संस्था के सम्मानीय सदस्य भगवान दामनी, हीरो केसवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही नवनिध की प्राचार्य अमृता मोटवानी, चिल्ड्रन होप गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य प्रिया जैन शर्मा, केवलराम चेनराय पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सुमन विश्वकर्मा, विद्यासागर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मिष्ठी वासवानी भी उपस्थित रहीं।
व्यक्तित्व के आधार पर टाइटल दिए गए
- मिस्टर एमजीपीएस कृष्णा सीतलानी,
- मिस्टर ईव उत्कर्ष सोनी,
- मिस्टर अर्ली बर्ड निखिल सिंह व निहाल सिंह,
- मिस्टर इंटेलिजेंट शाश्वत जैन,
- मिस्टर स्टूडीयस हिमांशु बैंसनिया,
- मिस्टर सिंसीयर अवनीश जोशी,
- मिस्टर साइंटिस्ट प्रियंक सिंह गुर्जर,
- मिस्टर रिसपॉन्सिबल भव्य लोकवानी,
- मिस्टर डिसेंट जीतेश किशनानी,
- मिस्टर स्पोर्ट्समैन आशीष नागर,
- मिस्टर एंटरप्रैन्योर नमन कल्याणे,
- मिस्टर इंटरटेनर दक्ष मूलानी,
- मिस्टर पोलाइट गौरव शुक्ला,
- मिस्टर म्युजिश्यन रोनित प्रेमचंदानी,
- मिस्टर रेग्युलर (पीसीएम) राघवन सिंह ठाकुर,
- मिस्टर रेग्युलर (कॉमर्स) सौम्य बंसल,
- मिस्टर इलोक्वैंट सिद्धार्थ जैन,
- मिस्टर आर्टिस्ट कुणाल रामनानी,
- मिस्टर कूल गौरव रूपानी,
- मिस्टर फोटोग्राफर स्वयं दसवानी,
- मिस्टर टेक सेवी मयस लालवानी,
- मिस्टर मैथैमेटिश्यन गौरव चोटरानी,
- मिस्टर ऑल राउंडर समीर सिद्दिकी,
- मिस्टर कर्टियस निखिल तिलवानी,
- मिस्टर स्मार्ट भव्य साहू,
- मिस्टर डांसर अंशुल रामनानी
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अंजू गोगिया, शशि नाथ एवं छात्र मोहित दे व शुभ प्रजापति द्वारा किया गया।
भोपाल डॉट कॉम, डेस्क