मध्य प्रदेश

प्रवेश उत्सव: स्कूल में बच्चों के दोस्त बने कलेक्टर, फोटो खिंचवाई

दमोह. BDC NEWS
Damoh News : एक अप्रैल यानी नए सत्र का पहला दिन। प्रवेश उत्सव के साथ सत्र की शुरूआत हुई। शासकीय प्राथमिक शिवाजी स्कूल के लिए दिन विशेष बन गया। यहां कलेक्टर बच्चों से मिलने पहुंचे। बच्चों से बात की फोटो भी खिंचवाई। काफी, पेंसिल और मिठाई बांटी।
कलेक्टर सुधीर कोचर ने स्कूल के सभी शिक्षकों से कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य हैं। इनका भविष्य आपको गढ़ना है। इसलिए संकल्प लें कि भारत के इस भविष्य की नींव इतनी मजबूत करेंगे कि उच्च शिक्षा कोई कठिनाई नहीं आए।
कलेक्टर ग्राम पटपुरा के शासकीय स्कूल भी पहुंचे। नव प्रवेशित छात्रों को टीका लगाकर स्वागत किया और बच्चों को काफी पेंसिल टॉफी बांटी। नए सत्र के पहले दिन बच्चों को उत्साह देखते ही बनता था। नए छात्रों की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वागत किया।

भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *