Delhi Excise Policy Case: केजरीवाल तिहाड़ भेजा गया, जेल से चलाएंगे सरकार
Written By: Ajay Tiwari
BDC NEWS
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED की रिमांड खत्म होने बाद आज यानी सोमवार 1 अप्रैल को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दे आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लांन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को ED गिरफ्तार किया था। रिमांड पूरी होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राउज एवेन्यू की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया। बता दे केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को अदालत में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने छह दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया था। 28 मार्च को केजरीवाल की चार दिन की रिमांड बढ़ा दी थी। ईडी का आरोप है कि आबकारी नीति में बदलाव के बदले केजरीवाल ने दक्षिण समूह के शराब व्यापारियों से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी और उक्त धनराशि का इस्तेमाल गोवा व पंजाब विधानसभा में खर्च किया गया था।
कोर्ट से क्या मांगा केजरीवाल ने
केजरीवाल ने कोर्ट से धार्मिक किताबें, गले पहना धार्मिक धागा और कुर्सी टेबिल की मांग की है। कुर्सी टेबिल की मांग से लगता है वे अब तिहाड़ से दिल्ली सरकार चलाएंगे।
जेल से सरकार, तय करेंगे एलजी
दिल्ली के एलजी (उपराज्यपाल) तय करेंगे कि जेल से केजरीवाली सरकार चला सकते हैं या नहीं। दिल्ली प्रिजन एक्ट 2000 के अनुसार किसी भी जगह या बिल्डिंग को जेल घोषित किया जा सकता है, जहां से केजरीवाल सरकार चला सकते हैं. लेकिन इसका अधिकार उपराज्यपाल के पास है। जेल मेन्युअल में इसका उल्लेख है।