मध्य प्रदेश

Damoh News : झोपड़ी से पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

बालिका छात्रावास के पास बनी झोपड़ी, जब्त शराब की कीमत 89 हजार रुपए

दमोह. रंजीत अहिरवार BDC NEWS
Damoh News : तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में मंगलवार रात को बालिका छात्रावास के पास एक झोपड़ी से पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। जिसपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर के न्यायालय में पेश किया गया।


पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि अवैध शराब। उसके चाचा के लड़के की है। जिसे उसका भाई और भी दूसरे लोगों के साथ मिलकर बेचता था। मामले में पुलिस ने अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है जो अभी फरार चल रहे हैं। दरअसल, तेंदूखेड़ा पुलिस को इसके बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो बड़ी तादाद में अवैध शराब की पेटियां रखी थी। मौके से पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब जब्त की।

89,500 रुपए की शराब जब्त

तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवार ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 89,500 रुपए है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अवैध शराब नीरज बेन की है। जिसे उसका बड़ा भाई संजय बैन और सौरभ बाल्मीकी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेचता था। पुलिस ने आरोपियों पर आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मामला दर्ज किया है।

भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *