मध्य प्रदेश

Damoh News : अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाए: कलेक्टर

दमोह. BDC NEWS रंजीत अहिरवार

Damoh News : टाइम लिमिट की मीटिंग में कलेक्टर सुधीर कोचर ने कई मसलों पर सख्त निर्देश दिए। अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने, कर्मचारियों को हर माह वेतन एक तारीख को मिलने, पेंशन मामले समय सीमा के निर्देश दिए गए। लापरवाही होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कलेक्टर सुधीर कोचर ने कही।

राजस्व अधिकारियों से कहा गया कि अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इस संबंध में कलेक्टर ने दमोह, तेंदूखेड़ा, हटा और पथरिया एसडीएम से चर्चा की और निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौ-शालाओं के लिए चरनोई भूमि का चिन्हांकन एवं अतिक्रमण को लेकर एसडीएम और उपसंचालक पशु चिकित्सा से चर्चा की। उन्होंने कहा जहां चिन्हांकन हो गया हैं, भू-आवंटन की कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी अधिकारियों से सड़क पर विचरण कर रहे गोवंश को गौशालाओं में भेजा जाए।

बैठक में डबल लॉक और सिंगल लॉक में खाद बीज वितरण का निरीक्षण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। साथ यह भी कहा कि किसान की बही में दर्ज किया जाना चाहिए।

जल निगम के अधिकारियों से कहा है कि समूह जलप्रदाय योजना के अंतर्गत इसके संचालन के लिए वी.डब्ल्यू.एस.सी. को सौपना है, समितियां को एक्टिवेट करें अन्यथा इसका कोई अर्थ नहीं होगा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कराये उन्हें बताएं क्या और किस तरह से कार्य करना है?

अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिए
बैठक के बाद 09 एल-1 अधिकारियों द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण कर “ए” ग्रेडिग प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र वितरत किये। एल-1 अधिकारियों में कनिष्ठ अभियंता उर्जा विभाग तेंदूखेड़ा एम.एफ. अंसारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बटियागढ़ अश्विनी कुमार सिंह, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह अशोक मुकाती, कनिष्ठ अभियंता उर्जा विभाग बटियागढ संदीप पटेल, कनिष्ठ अभियंता उर्जा विभाग नोहटा प्रभात कुमार दुबे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तेंदूखेड़ा आदित्य दाहिया, कनिष्ठ अभियंता उर्जा विभाग बांदकपुर रविशंकर तिवारी, उप निरीक्षक पुलिस विभाग गैसाबाद विकास सिंह चौहान एवं सहायक उप निरीक्षक पुलिस विभाग जेरठ आनंद कुमार को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किये गये है।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *