Damoh News:आईटीआई के लैब में लगी आग के कारण का खुलासा नहीं, अहम डाटा दस्तावेज खाक

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


दमोह. BDC NEWS 22 May 2024 रंजीत अहिरवार
Damoh News: दमोह के नोहटा थाना क्षेत्र में ब्यारमा नदी के पास स्थित सरकारी आईटीआई में लगी आग के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। घटना में हुए नुकसान को लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बता दे आग कॉलेज के लैब में लगी थी। देखते ही देखते कॉलेज की पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे के वक्त कोई लैब नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। फायर अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। पुलिस ने मौका मुआयना किया था। मामले में कॉलेज प्रबंधन ने कोई शिकायत नहीं की है। प्रबंधन का कहना है आग में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। कितने का नुकसान हुआ है। इसका आकलन के बाद पता लग पाएगा।

जरूरी फाइल्स हुई हैं खाक

आग लगने के बाद तत्काल फायर फाइटिंग सिस्टम एक्टिव नहीं हुआ था, जिससे कंप्यूटर और जरूरी दस्तावेज जल गए। करीब 20 से अधिक कंप्यूटर भी पूरी तरह से जल गए. उनमें मौजूद डाटा और विभाग की अहम जानकारी भी खत्म हो गई है। फायर ब्रिगेड के देर से आने की बात भी कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *