Damoh News : सीएम हेल्प लाइन में पेंडिग शिकायतों को लेकर सिविल सर्जन, मेडिकल ऑफिसर तलब
BDCNEWS दमोह. रंजीत अहिरवार, 14 May 2024
Damoh News : सीएम हेल्प लाइन की पेडिंग शिकायत को लेकर कलेक्टर सुधीर कोचर ने नाराजगी जताई है। सिविल सर्जन एवं चिकित्सा अधिकारियों को तलब कर कलेक्टर ने कहा है सीएम पोर्टल में ऐसी शिकायतें है, जो अनावश्यक रूप से लंबित हैं। तय समय सीमा में शिकायतों के सख्त निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ न मिलने, देरी से मिलने, पूर्ण उपचार न मिलने, उपचार के बाद फॉलोअप न करने, 108 वाहन सेवा, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ गैर हाजिर होने, विलम्ब से आना, सीट पर न मिलने, व्यवहार अच्छा न होने, अस्पताल / डिपो में दवाओं की उपलब्धता न होना, दवाइयां बाजार से लाने एवं जांचें बाजार से कराने को कहने, अस्पताल में साफ-सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था न होने, गर्भवती महिला एवं एक वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क उपचार जाँच एवं परिवहन की सुविधा न मिलने संबंधी की शिकायतें मिल रही हैं। साथ हीआपातकालीन सहायता न मिलना, अस्पताल में चिकित्सा उपकरण खराब होना, मरीजो को स्थान/बेड उपलब्ध न होने की शिकायतों के बाद कलेक्टर ने बैठक में सिविल सर्जन और मेडिकल ऑफिसर का हिदायत दी कि इन शिकायतों की समय-सीमा 07 दिवस, 15 दिवस या 30 दिवस तय हो, लेकिन प्राथिमकता के आधार पर शिकायतों का निराकरण किया जाना चाहिए।