मध्य प्रदेश

Damoh Lok Sabha elections : वोटर स्लिप न होने पर 12आईडीप्रूफ में से कोई एक चाहिए

रंजीत अहिरवार दमोह. BDC NEWS ब्यूरो
Damoh Lok Sabha Elections : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाताओं सूचना पर्ची वितरित की है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक, पता, निर्वाचक नामावली में क्रमांक राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।

इनमें से कोई एक प्रूफ ले जाएं

यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में है, तो मतदान के लिये फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं।

दमोह. BDC NEWS
अभी तक कांग्रेस की ओर से किसी भी बड़े नेता ने प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को भी संबोधित नहीं किया। सिर्फ, नामांकन के दिन जीतू पटवारी दमोह आए थे। एक गार्डन में एक सभा की था। वहीं, भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दमोह आ चुके हैं।दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह के समर्थन में सभा करने के लिए कल रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जिले के दौरे पर रहेंगे। वे कुंडलपुर में बड़े बाबा और आचार्यश्री का भी आशीर्वाद लेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने बताया कि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव और राज्य सभा सासंद विवेख तन्खा का 21 अप्रैल को दमोह आगमन हो रहा है। वह हेलीकाफ्टर से खजुराहो होकर कुंडलपुर पहुंचेंगे और बड़े बाबा और आचार्यश्री समय सागर महाराज के दर्शन करेंगे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह के पक्ष में आमसभा करेंगे। दमोह के पूर्व विधायक अजय टडंन, प्रताप सिंह के साथ जबेरा विधानसभा के तेंदूखेड़ा में बस स्टैंड के पास आमसभा को संबोधित करेंगे।

Modi in Damoh : दुनिया में युद्ध के बादल, देश को युद्ध के लिए काम करने वाली सरकार की जरूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *