Damoh : लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की घूस लेते पकड़ा पटवारी को
दमोह रंजीत अहिरवार BDC NEWS
दमोह (Damoh) जिला में घूसखोरों के खिलाफ लगातार जारी एक्शन के बाद भी रिश्वतखोरी बंद नहीं हो रही, सरकारी मुलाजिमों को ना पुलिस का भय है और ना ही अपनी नौकरी पर संकट का, आज एक बार फिर एक भ्रष्ट कर्मचारी लोकायुक्त पुलिस के शिकंजे में रिश्वत लेते रंगे हाथ आया है, लोकायुक्त पुलिस ने दमोह के अभाना उप तहसील में पदस्थ पटवारी को सागर लोकायुक्त ने बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अभाना की रहने वाली महिला ने 29 दिसंबर को लोकायुक्त में शिकायत की थी।
लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि महिला राम सखी पटेल ने शिकायत की थी कि अभाना में पदस्थ पटवारी गीतेश दुबे द्वारा पैतृक जमीन तक जाने के लिए रास्ता निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। महिला ने बताया था कि उसे अपने मकान का निर्माण करना है, लेकिन रास्ता न होने के कारण ऐसा नहीं कर पा रही।
पटवारी को आवेदन दिया, वह घूस मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त ने पटवारी दुबे को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो