शिवराज, कमलनाथ उलझाएं जा रहे सियासी चक्रव्यूह में

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

शिवराज छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, कमलनाथ भाजपा में जाएंगे!…. लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के फैसले चौंकाएंगे… छह सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल भेजे गए।

भोपाल। अजय तिवारी, भोपाल डॉट कॉम

भाजपा चुनाव समिति के मंथन में लोकसभा चुनाव में भी चौंकाने वाले फैसलों के संकेत मिले। प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के पैनल तैयार कर हाई कमान को भेजे गए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ा सकते हैं। छिंदवाड़ा भाजपा के लिए अभेद रही है। पिछले चुनाव में भी यही इकलौती ऐसी सीट थी, जिस पर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने जीत दर्ज कराई है।

विजयवर्गीय ने शिवराज का नाम क्यों लिया? इसे लेकर भाजपा को कवर करने वाले आशीष चौधरी का मानना है। शिवराज का नाम चुनौती भरे मैदान में उतारने के लिए बढ़ाना, पार्टी की रणनीति भी हो सकती, क्योंकि शिवराज नकुलनाथ पर भारी पड़ सकते हैं। कमलनाथ साफ कर चुके हैं, वह किसी भी हालात में छिंदवाड़ा से चुनाव नहीं लड़ेंगे। कमलनाथ और नुकुलनाथ के जनाधार में अंदर है। शिवराज को भाजपा छिंदवाड़ा में अजमाए या न अजमाए, लेकिन कमलनाथ पार्टी के किसी भी दबाव में नहीं आएंगे।

लोकसभा के लिए यह पैनल बने

भाजपा के अंदरखाने से जो सामने आ रहा है, उसमें  मुरैना लोकसभा सीट पर निवर्तमान सांसद रहे नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, ब्रजराज सिंह के नाम पैनल में हैं। जबलपुर सीट पर निवर्तमान सांसद रहे राकेश सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल, आशीष दुबे, सुशील तिवारी के नाम हैं। सीधी सीट पर रीती पाठक, शरदेंदु तिवारी, कांतदेव सिंह और दमोह सीट पर प्रहलाद पटेल, ऋषि लोधी, प्रद्युम्न सिंह लोधी, जयंत मलैया के नाम हैं। वहीं होशंगाबाद सीट से सीताशरण शर्मा, रामपाल सिंह, नरेंद्र पटेल, विजयपाल सिंह के नाम शामिल किए गए हैं। छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू, नत्थन शाह, मोनिका शाह के नाम शामिल किए गए हैं।

भाजपा और राज्यसभा का गणित

अप्रैल में रिक्त हो रहीं मध्यप्रदेश से राज्यसभा की पांच सीटों पर आगामी 27 फरवरी को चुनाव होना है। भाजपा के धर्मेंद्र प्रधान, एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल खत्म हो रहा है। भाजपा के कब्जे वाली चार सीटों में से दो सीटों पर धर्मेंद्र प्रधान और एल मुरुगन फिर राज्यसभा जा सकते हैं। दो सीटों पर जयभान सिंह पवैया, लाल सिंह आर्य, विनोद गोटिया, रंजना बघेल के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए हैं।

कमलनाथ कहते नहीं थक रहे हैं मैं भाजपा में नहीं जा रहा हूं

कमलनाथ और नकुल नाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरें सोची समझी रणनीति के साथ फैलाई जा रही हैं। बीजेपी का तंत्र इसे हवा दे रहा है, मकसद कमलनाथ और नकुल नाथ की विश्वनीयता पर सवालिया निशाना लगाना है। विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस में बदला गया है, उसने कमलनाथ पार्टी की फ्रंट लाइन बेटिंग से अलग किया है। हालांकि कमलनाथ दल बदल की खबरों का हर मौकों पर खंडन कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस से चुनाव न लड़ने वालों में दिग्विजय सिंह का भी नाम है, वह कह चुके हैं राज्यसभा में सांसद है, कार्यकाल है लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। खुद कमलनाथ या उनके बेटे नकुलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि कमलनाथ की ओर से इन सारी बातों का खंडन किया गया है। इसी बीच अब नई चर्चा कैलाश विजयवर्गीय के माध्यम से सामने आई है कि शिवराज सिंह चौहान को छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *