अब इंस्टाग्राम में आई परेशानी, कई अकाउंट एक साथ सस्पेंड
नई दिल्ली. भोपाल डॉट कॉम
मीडिया रिपोर्ट्स में इस व्हाट्सएप के बाद इंस्टाग्राम में परेशानी की खबर आ रही है। हालांकि इंस्टाग्राम ने ट्वीट कर कहा, ” “हम जानते हैं कि आप में से कुछ को अपने Instagram खाते तक पहुंचने में समस्या आ रही है. हम इसकी जांच कर रहे हैं और असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं.”
व्हाट्सऐप के बाद अब सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम में परेशानी आई है. सोमवार की शाम कई यूजर्स ने दावा किया है कि कई अकाउंट एक साथ सस्पेंड कर दिए गए हैं. मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के इंस्टाग्राम ने सोमवार को कहा कि वो अपने हजारों उपयोगकर्ताओं को फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन तक पहुंचने से रोकने वाले मुद्दे पर गौर कर रहा है. कुछ मामलों में आउटेज के कारण यूजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. एक यूजर ने कहा कि एप्लिकेशन ने सस्पेंड खाते को फिर से काम करने के लिए उनका ईमेल और फोन नंबर मांगा है. स्टाग्राम ने ट्वीट कर कहा, ” “हम जानते हैं कि आप में से कुछ को अपने Instagram खाते तक पहुंचने में समस्या आ रही है. हम इसकी जांच कर रहे हैं और असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं.” हालांकि, अकाउंट सस्पेंड होने के संबंध में कंपनी ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.