नगर निगम ने बढ़ाया लाइसेंस शुल्क, मंत्री ने वापस लिया

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

व्यापारियों ने छुटकारा दिलाने के लिए जताया आभार

भोपाल। भोपाल डॉट कॉम

व्यापारियों को राहत देने वाली खबर है। नगर निगम की लाइसेंस शुल्क एवं ठोस अपशिष्ट पदार्थ शुल्क की वृद्धि टाल दी  गई है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह फैसला लिया है। मंत्री के फैसले का व्यापारिक संगठनों ने स्वागत किया है और आभार जताया है। आउट डोर मीडिया रूल को हटाने की मांग का ज्ञापन व्यापारियों ने सौपा था।

लाइसेंस शुल्क वृद्धि वापस होने से भोपाल के पांच लाख व्यापारियों को कर से छुटकारा मिल गया है। बता दे ढाई साल कोरोना के कारण व्यवसाइयों ने बहुत घाटा उठाया है। नगर निगम भोपाल द्वारा ऐसा करारोपण बहुत बड़ा आर्थिक बोझ साबित होगा। लाइसेंस शुल्क स्थगित करने का निर्णय पर सभी संगठन के पदाधिकारियों ने नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के निवास पर पहुंच कर स्वागत किया।

भाजपा भोपाल के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास वीरानी के नेतृत्व में प्रमुख व्यापारिक संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स के तेजकुल पाली, संदीप गोधा, भोपाल ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के आशीष पांडे, विशाल जोहरी, अनिल चुग, आशीष जनक, संतनगर कपड़ा एसोसिएशन के कन्हैयालाल इसरानी, वासुदेव वाधवानी, चंदू इसरानी, हॉस्टल ओनर्स एसोसिएशन के विक्रम चंद्रा,राजीव कपूर, संजीव जैन, रोहित सेठी अमित मोदी, संदीप मालवीय, गोपाल लाल चंदानी, कोचिंग एसोसिएशन के संजय तिवारी, हरभजन शिवहरे, राजाराम शिवहरे ने आभार जताया है, इसे अलावा  न्यू मार्केट व्यापारी संघ के संजय वालेचा, सतीश गंगराड़े , अजय देव नानी, संजय वरंदानी, एमपी नगर व्यापारिक संगठन के विपिन गोस्वामी, सुनील जैन 501, सहित राजधानी व्यापारिक संघ, इंद्रपुरी व्यापारिक संगठन, 10 नंबर, मनीषा मार्केट से व्यापारी संघ, न्यू मार्केट व्यापारी संघ, संत नगर सराफा एसोसिएशन, बर्तन व्यापारिक संघ, शादी गार्डन व्यापारिक संघ सहित कई संगठनों के पदाधिकारी मंत्री का स्वागत करने वालों में शामिल रहे।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शहर के सभी व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि भोपाल के सभी व्यावसायिक संगठनों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *