एमपी.. राज्यपाल बोलते रहे, विपक्ष सदन से बाहर आ गया
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण… विपक्ष का वॉकआउट… हंगामे के साथ शुरू हुई बुधवार से 16वीं विधानसभा के दूसरे सत्र की शुरुआत हुई, मौजूदा अनुपूरक बजट सत्र 19 फरवरी तक चलेगा। सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण हुआ। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा करते हुए वॉकआउट किया। हंगामाई विपक्ष के विधायक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार में नेतृत्व विरोध कर रहे थे।
मीडिया से चर्चा करते हुए सिंघार ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले जो वादे संकल्प पत्र के रूप में किए थे उनको पूरा नहीं किया। राज्यपाल के अभिभाषण में उनका उल्लेख नहीं था इसलिए हमने वॉकआउट किया। वादा किया था कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिया जाएगा, नहीं दिया. वादा किया था 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे, नहीं दिया। वादा किया था लाड़ली बहनों को 3000 रुपए महीना देंगे, नहीं दिए। मनरेगा के मजदूरों का पैसा नहीं दिया। वादों को लेकर अभिभाषण में बात नहीं थी, इसलिए सदन छोड़ा है।
सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा, सदन में हंगामा करो, आपकी आदत है, लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान वॉकआउट की परंपरा ठीक नहीं है।
राज्यपाल के भाषण से
- राज्य सरकार केदारनाथ धाम की तर्ज पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है। इसके जरिए उज्जैन, चित्रकूट, ओरछा, पीतांबरा पीठ दतिया श्रद्धालु आसानी से जा सकेंगे।
- केदारनाथ धाम की तर्ज पर इंदौर से उज्जैन एवं ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा जबलपुर से चित्रकूट और ग्वालियर से ओरछा और पीतांबरा पीठ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारंभ की जाएगी।
- मुख्यमंत्री हेली पर्यटन सेवा योजना के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए पर्यटकों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम राज्य की परिकल्पना और विकसित भारत की संकल्पना दोनों को साकार होते हुए देखना निश्चय ही अद्भुत, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय अनुभव है।
- प्रदेश भर में जहां-जहां भगवान राम और भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा।
- राज्य सरकार शूरवीरों के जीवन और बलिदान के प्रति आदरांजलि एवं भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्वरूप वीर भारत संग्रहालय की स्थापना भी करेगी।