बड़ी ख़बरमध्य प्रदेश

MP में 8 नए थाने खुले, बागेश्वरधाम में चौकी बनी, कोलार में अब दो थाने

  • मुखर्जी नगर कोलार (भोपाल) क्षेत्र में अब दो थाने… कजलीखेड़ा थाना स्वीकृत हुआ है
  • विधायक रामेश्वर शर्मा लंबे समय से कर रहे थे
  • विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।

भोपाल. BDC NEWS

प्रदेश के नौ जिलों में नये थाने बनाए गए हैं। इसमें चार चौकियों को थाना बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नगरीय पुलिस भोपाल क्षेत्र कजलीखेड़ा (कोलार), खरगौन जिले क जैतापुर में थाने बनाए गए हैं। इसके साथ ही देवास की कमलापुर चौकी, सीधी के मडवास व रोमरिया, सतना की रेगांव चौकी को थाना बनाया गया है। छतरपुर के बागेश्वर धाम में नई चौकी बनाई गई है। जिला उज्जैन में महाकला व तपोभूमि नए थाने बनाए गए हैं।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार में नया थाना बनाए जाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताया है। बता दे लंबे समय से विधायक यह मांग कर रहे थे, उनके प्रयासों को सफलता मिली है।

भोपाल डॉट कॉम,ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *