बड़ी ख़बर

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस घोषणा पत्र में 25 गारंटियां, 10 न्याय

दिल्ली: BDC NEWS
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। 25 गारंटियां 10 न्याय कांग्रेस के चुनावी वादों का हिस्सा हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में AICC मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी किया गया। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी की घोषणा पत्र समिति के प्रमुख और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
क्या कहा खरगे ने
घोषणापत्र गरीबों को समर्पित है। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा यह घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में न्याय के दस्तावेज के रूप में याद किया जाएगा। युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की घोषणा की गई थीं। इनमें 25 गारंटियां हैं। हर गारंटी में किसी न किसी को लाभ होगा है।’

कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या?

  • केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां
  • गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना
  • जनगणना, एमएसपी को कानूनी दर्जा
  • मनरेगा मजदूरी 400 रुपये
  • जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने और पीएमएलए कानून में बदलाव
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
  • नई शिक्षा नीति को लेकर राज्य सरकारों के साथ परामर्श किया जाएगा।
  • पिछले 10 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराई जाएगी।

यह भी खास

जम्मू का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होगा
घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने कहा, ‘हम जम्मू-कश्मीर को तुरंत पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। हम लद्दाख के जनजातीय क्षेत्रों को शामिल करने के लिए संविधान की छठी अनुसूची में संशोधन करेंगे।
अग्निवीर योजना खत्म होगी
‘कांग्रेस अग्निवीर योजना को खत्म कर देगी और सेना, नौसेना व वायु सेना द्वारा अपनाई जाने वाली सामान्य भर्ती प्रक्रियाओं पर लौट आएगी जो हमारे सैनिकों के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देगी।’

न्याय शब्द कांग्रेस को शोभा नहीं देता

मोहन यादव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कहा कि अन्याय के पहाड़ पर बैठी कांग्रेस का अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र कहना शोभा नहीं देता। उन्‍होंने कहा, कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्वयं कहा था कि मैं एक रुपया भेजता हूं तो जनता तक 15 पैसा पहुंचता है, जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हितग्राहियों के हक का पूरा पैसा सीधे उनके खाते में पहुंच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *