लोकसभा चुनाव : सात चरणों में मतदान, 19 अप्रैल से वोटिंग, चार जून को नतीजे
WhatsApp Channel
Join Now
Google News
Follow Us
ब्रेकिंग चुनाव आयोग की पीसी
- चीफ चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ले रहे पीसी
- फेक न्यूज पर रहेगी आयोग की पैनी नजर
- सियासी दलों को एडवाजरी जारी की
- मुद्दे आधारित प्रचार करें राजनीतिक दल
- विज्ञापन और खबर में अंतर बताना होगा
- स्टार प्रचार नफरती भाषण न दें
- प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं करें
- सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं
- राजनीतिक दल व्यक्तिगत टिप्पणी न करे
- वैसे भी इन दिनों दुश्मन-दोस्त जल्दी-जल्दी बदल रहे हैं
- चुनाव में 2100 पर्यवेक्षक होंगे
- लोकसभा चुनाव के दौरान राज्यों के उपचुनाव भी होंगे
- 26 सीटों पर उपचुनाव होने हैं
- सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
- 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे
- 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
कब कहां होगा मतदान
पहला चरण
मतदान: 19 अप्रैल
राज्य: 21
लोकसभा सीटें: 102
दूसरा चरण
मतदान: 26 अप्रैल
राज्य: 13
लोकसभा सीटें: 89
तीसरा चरण
मतदान: 7 मई
राज्य: 12
लोकसभा सीटें: 94
चौथा चरण
मतदान: 13 मई
राज्य: 10
लोकसभा सीटें: 96
पांचवां चरण
मतदान: 20 मई
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 49
छठा चरण
मतदान: 25 मई
राज्य: 7
लोकसभा सीटें: 57
सातवां चरण
मतदान: 1 जून
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 57
नतीजे: 4 जून 2024
मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होगा मतदान
पहला चरण 19 अप्रैल
दूसरा चरण 26 अप्रैल
तीसरा चरण 7 मई
चौथा चरण 13 मई
तीसरे चरण में भोपाल में होगा मतदान 7 मई को
आदर्श आचार संहिता हुई लागू
मध्य प्रदेश की 29 सीटों में किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान
- पहला चरण: 6 सीटें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
- दूसरा चरण: 7 सीटें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल
- तीसरा चरण: 8 सीटें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़
- चौथा चरण: 8 देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा