संतनगर इवनिंग बुलेटिन BDC NEWS@ 7PM
संतनगर की खबरों के लिए क्यों सुबह का इंतजार। हर शाम सात बजे अपडेट हो संतनगर BDC NEWS@ 7PM
‘आंखों के लिए सायलेंट किलर है ग्लूकोमा’
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ने ग्लूकोमा सप्ताह के समापन मौके पर लालघाटी चौराहे पर ग्लूकोमा जागरूकता रैली और कैंडिल मार्च निकाला। रैली में सेवा सदन के कर्मचारियों, डॉक्टर्स, ऑप्टोमेट्रिस्ट के अलावा अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।
डॉ. समता पटेल ने कहा कि ग्लूकोमा रोग दृष्टि का सायलेंट किलर है । इसे काला मोतिया भी कहा जाता है । वर्तमान में काला मोतिया अंधत्व का प्रमुख कारण बन रहा है । ग्लूकोमा में आंख की वह नस जो मस्तिष्क से जुड़ी होती है उससे धीरे धीरे दृष्टि बाधित होने लगती है और आंख का दबाव बढ़ जाता है । डायबिटीज के रोगियों को एक निश्चित अंतराल के बाद नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिये । जिनके परिवार में पहले से ही ग्लूकोमा की हिस्ट्री है, ऐसे लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है ।
रैली में ”ग्लूकोमा भगाना है-सेवा सदन जाना है“ के नारे लगाए तथा मोमबत्तियां जलाकर और कतारबद्ध होकर रैली निकाली। इस अवसर पर सेवा सदन के ट्रस्टी तुलसी आडवानी, ग्लूकोमा विशेषज्ञ डॉ. समता पटेल और डॉ. सपना प्रशान्त श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक द्वय कुशल धर्मानी, भारती जनियानी, अनुशा तिवारी डॉ. नेहा, डॉ. संजीती और डॉ. प्रीति के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
राजावीर विक्रमादित्य महोत्सव शुरू
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सिंधी समाज ने मानव कल्याण एवं धर्म की रक्षा का संकल्प दोहराया। मौका था राजवीर विक्रमादित्य महोत्सव के शुभांरभ का। शनिवार सुबह महोत्सव का विधिवत शुभारंभ बहिराणा साहिब के प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। वेदांत विचारक लालसाईं और विधायक रामेश्वर शर्मा के अलावा समाज के विशिष्ठजनों ने बहिराणा को प्रज्ज्वलित कर किया। राजावीर विक्रमादित्य मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सिंधी समाज ने सभी की खुशहाली की कामना की। धर्म की राह पर चलने का संकल्प दोहराया। लालसाईं ने कहा, राजावीर विक्रमादित्य ने शासक होते हुए धर्म की स्थापना की। उनका जीवन एक शासक को कैसा होना चाहिए, इसकी मिसाल है। धर्म की रक्षा और उसकी पताका लेकर चलाना शासक का धर्म होता है। महोत्सव जहां उत्सव के पल वाला है, वहीं हमे धर्म की राह पर चलने की सीख देने वाला है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा इस तरह के आयोजन महापुरूषों के साथ सिंधी संस्कृति कला और संस्कृति के लिए लिए समाज की ड्यूटी है। आयोजक बधाई के पात्र हैं, जो हर साल महोत्सव में सिंधी भगत संगीत का आयोजन भी करते हैं।
महोत्सव में सिंधी भक्ति संगीत की शाम साधु वासवानी स्कूल में आयोजित की गई, संजू व बलराम एवं रमेश एण्ड पार्टी ने सिंधी गीतों की प्रस्तुति दी। हास्य कलाकार परमानंद प्यासी गुजरात भी महोत्सव का हिस्सा बने। सिंधी समाज ने राजा वीर विक्रमादित्य की सुरों से नाचते हुए साधना की।
सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी हुई
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सिंधी महिला पंचायत ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान एवं समाजिक मुद्दों पर संगोष्ठी का आयोजन किया। वक्ताओं ने समय प्रबंधन, देहदान, महिला सुरक्षा और अध्ययन पर विचार रखे। कार्यक्रम में यास्मीन कोसर व ताराना आसवानी मुख्य अतिथि एवं कमल भंडारी पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर, लायन स्वाती जैन, समाजसेविका द्रोपदी धनवानी, एसआई प्रियम्वदा सिंह ने वक्ता के रूप में अपनी बात रखी। इस अवसर पर कथा वाचक मुकेशजी, राष्ट्रीय सिंधी मंच के अध्यक्ष हीरो इसरानी, समाजसेविका सीमा लालवानी, समाजसेवी नवीन भोजवानी और गायिका सीमा शिवेन्द्र का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। पंचायत अध्यक्ष किरण वाधवानी ने स्वागत भाषण दिया। महासचिव मधु लालवानी ने पंचायत के कार्यो को रखा। इस अवसर पर कई तरह की गतिविधियां की गईं, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। फूलों की हेाली भी खेली गयी।