मान गए लालसाईं, कहा- शोभा यात्रा की अगुवाई तो झूलेलाल साईंजी करेंगे: हम सब नाचते गाते चलेंगे
संतनगर. BDC NEWS
खुद को शोभा यात्रा आयोजन समिति से अलग करने वाले वेदांत संत लालसाईं मान गए हैं। कहा दिया है, शोभा यात्रा की अगवाई तो झूलेलाल साईं करेंगे। हम सब नाचते-गाते हुए शोभा यात्रा में शामिल होंगे।
दरअसल शुक्रवार शाम पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों और शोभा यात्रा के संयोजक कन्हैयालाल इसरानी ने टैंपल ऑफ संबोधि पहुंच कर शोभा यात्रा के लिए आशीर्वाद और अगवाई करने का आग्रह किया, जिस पर लालसाईं ने कहा कि मैं पूज्य सिंधी पंचायत का सम्मान करता हूं। बाकी रही अगुवाई की बात तो वो तो झूलेलाल साईंजी करेंगे। हम सभी नाचते-गाते चलेंगे।
यह भी पढ़िए : चैतीचांद शोभा यात्रा: एक बैठक के बाद ‘जोश’, तालमेल में कमी (bhopalonline.org)
यह रहे मौजूद
लालसाईं से मुलाकात करने वालों में पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी , उपाध्यक्ष नंद ददलानी, शोभायात्रा के संयोजक कन्हैयालाल इसरानी, बसंत चेलानी, नरेंद्र लालवानी ,मनोहर विधानी, मोहनलाल लालवानी, रमेश वाधवानी, दिनेश वाधवानी ,अमित बिनवानी, हरीश केवलानी, कन्हैया नागदेव, माधु चांदवानी व अन्य मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर डाला था वीडिया
बता दे गुरूवार को लालसाईं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर शोभा यात्रा से खुद को अलग कर लिया था। ऐसा करते हुए उन्होंने शोभा यात्रा को पिछले साल की तुलना में और भव्य बनाने का आग्रह सामाजिक संस्थाओं एवं संतनगर से किया था। खुद के अलग करने को लेकर अपनी बात रखी थी।