गांधीनगर में बड़ा फेरबदल… रमेश हिंगाेरानी आउट हीरो ज्ञानचंदानी इन
ये तो होना ही था… लेकिन पहला मौका है, जब संत हिरदारामजी के प्रकल्प में बदलाव इस तरह हुआ है। अटकले कई दिनों से गांधीनगर में चल रहे संतजी के स्कूलों को लेकर चल रही थीं… नतीजा भी गया है, अब रमेश हिंगोरानी नहीं हीरो ज्ञानचंदानी गांधीनगर के स्कूल भी संभालेंगे
हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज ब्यूरो
लंबे समय से चल रहीं चचाओं और अटकलों पर विराम लग गया। बात कर रहे हैं गांधीनगर में संचालित संतजी की प्रेरणा से चल रहीं शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधन में बदलाव की। संतजी हिरदारामजी के निर्वाण दिवस और संत सिद्धभाऊ के जन्म दिन के बीच खबर आई है। अभी तक शिक्षण संस्थाओं को संभाल रहे रमेश हिंगोरानी की रवानगी हो गई है। शहीद हेमू कालाणी एज्युकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी विक्योमल सराफ एज्युकेशन सोसायटी की शिक्षण संस्थाओं को संभालेंगे। ज्ञानचंदानी को प्रभारी सचिव बनाया गया है, बुधवार को ज्ञानचंदानी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर काम काज संभाल लिया है।
संतजी की संस्थाओं के संचालन को लेकर बदलाव की खबर पहली बार इस तरह सामने आई है। बदलाव और ज्ञानचंदानी के कार्यभार ग्रहण करने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। अभी तक बेहद खामोशी के साथ फेरबदल होता आया है। अब ज्ञानचंदानी लक्ष्मी देवी विक्योमल सराफ हायर सेकेंडरी स्कूल, लक्ष्मी देवी विक्योमल सराफ प्ले ग्रुप स्कूल, प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल, वीना चार्ली दास वाणी गर्ल्स स्कूल चिल्ड्रन होप इंडिया गर्ल्स स्कूल का संचालन करेंगे। पूर्व में रमेश हिंगोरानी सभी स्कूलों के प्रभारी सचिव थे, जिनकी जगह हीरानंद ज्ञानचंदानी यानी हीरो भाऊ सचिव का प्रभार दिया गया है।
बदलाव के बाद स्वागत
सोशल मीडिया पर चल रही बदलाव की खबर में संतनगर और गांधीनगर में खुशी की लहर छाने की बात कही गई। कार्यभार ग्रहण करने पर गांधीनगर झूलेलाल व्यापारी मार्केट संघ एवं पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने हीरो ज्ञानचंदानी और उनकी टीम का से स्वागत किया।