दिग्गी भरेंगे परचा… मोदी सूरत में, MPT एक्ट को लेकर बड़ा फैसला
न्यूज ब्रीफ भोपाल डॉट कॉम
दिग्विजय लड़ेंगे चयरपर्सन का चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्थान मुख्यमंत्री विवाद के बीच दिग्विजय सिंह ने चेयरपर्सन का चुनाव लड़ने की बात कही है। दिल्ली में गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय ने कहा कि वे अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं यहां नामांकन फॉर्म लेने आया हूं और नामांकन करूंगा। दिग्विजय सोनिया गांधी और अशोक गहलोत से भी मिलेंगे। सोनिया गांधी की गहलोत से मुलाकात के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। राजस्थान में सीएम विवाद पर दिग्विजय ने कहा कि एक-दो दिन में मामला सुलझ जाएगा।
MPT एक्ट को लेकर फैसला
MPT एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने कहा है कि कि भारत में अविवाहित महिलाओं को भी MTP एक्ट के तहत गर्भपात का अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट ने विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच गर्भपात के अधिकार को मिटाते हुए अपने फैसले में कहा है कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट से अविवाहित महिलाओं को बाहर करना असंवैधानिक है।
PM गुजरात दौरे पर
PM मोदी दो दिनी गुजरात दौरे पर गुरुवार को सूरत पहुंचे। यहां रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने सूरत श्रम की पूजा करने वाला शहर है, यहां हर प्रांत का टेलैंट काम करने आता है। सूरत में झुग्गियां कम हो रही हैं। पीएम ने केन्द्र की योजनाओं की सूरत में प्रगति का ब्योरा रखा। मजाकिया अंदाज में कहा सूरत नवरात्र में आना अच्छा नहीं लग रहा है, क्योंकि व्रत है। कोई सूरत आएं और बिना खाएं जाएं ऐसा हो नहीं सकता। पीएम मोदी यहां करोड़ों रुपए से बने प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। सूरत में पीएम मोदी ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। वहीं सिविल हॉस्पिटल और साइंस सिटी का लोकार्पण भी करेंगे।
@ 01PM
- कर्नाटक पुलिस ने PFI और SDPI के दफ्तर और नेताओं के आवास पर छापेमारी की
- दिल्ली में जलती कार में लाश मिलने से हड़कंप मचा हड़कंप
- असम… ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटी, करीब 20 यात्री लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- अलीगढ़ की एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, कई लोग बीमार
- लखनऊ में अखिलेश यादव को निर्विरोध सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया