नवरात्र उत्सव.. खाटू श्याम के साथ की मां की साधना, गरबा आज से

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
राजधानी समेत संत हिरदाराम नगर में नवरात्र महोत्सव परवान चढ़ रहा है, जहां भक्त मां की कठोर व्रत साधना कर रहे हैं, वहीं गरबा, जागरण शुरू हो गई हैं। संतनगर में श्रद्धालुओं को खाटू श्याम को सुनने का मौका मिला। वही, सिंधी मेला समिति के गरबा महोत्सव में थिरकने के लिए सिंधी समाज तैयार है।
संतनगर में गुरूवार रात आरा मशीन रोड पर देवी के भक्तों ने गायकों के साथ जगराता किया। मां के भक्तों ने खाटू श्याम के दरबार में अर्जी लगाई। देर रात तक चले जागरण में भक्त जमकर थिरके। मां की भजन आराधना से संतनगर श्रद्धा और आस्था में डूब गया। संतनगर के एक दर्जन से अधिक बड़ी झांकियां सजाई गई हैं, मां की भव्य प्रतिमाओं के लोग दर्शन कर रहे हैं। मां के दरबार में खुशहाली की कामना कर रहे है। शाम होते है झांकी स्थलों पर लोगों की भीड़ लगने लगी है।

आज से सिंधी गरबा महोत्सव

सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक गरबा महोत्सव गुरूवार से शुरू हो जाएगा, जो दो अक्टूबर तक चलेगा। बुधवार को गरबा प्रेमियों ने डी.जे की धुनों के साथ सिंधी, गुजराती गीतों पर अंतिम रिहर्सल की। आवाज की रफ्तार और जोश के साथ युवाओं के हज़ारो कदम एक साथ थिरक हुए दिखाई देने लगे, मानो पूरा वातावरण गरबा की ऊर्जा व उल्लास से भर गया हो। सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी व महासचिव नरेश तलरेजा ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक गरबा महोत्सव की थीम जुट एवं खादी पर आधारित है। साथ ही स्टेज डेकोरेशन और लाइट्स आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा सिंधी पंजाबी, गुजराती, साउथ इंडियन व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *