बीजेपी की आठवीं सूची: दूसरे दलों से आए नेताओं को भी टिकट

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

दिल्ली. BDC NEWS
बीजेपी ने आठवीं सूची में ओडिशा की तीन, पश्चिम बंगाल की दो और पंजाब की छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। गुरदासपुर लोकसभा सीट पर अपने मौजूदा सांसद सनी देओल की जगह दिनेश सिंह को टिकट है। इस सूची में दूसरे दलों से आए सांसदों को भी टिकट दिया गया है।

बीजेपी की शनिवार को जारी 11 लोकसभा सीटों में भर्तृहरि महताब, रवनीत सिंह बिट्टू, सुशील कुमार रिंकू और परनीत कौर व कई अन्य नेताओं को टिकट दिया है, जो दूसरे दलों से आए हैं। यह सभी नेता लोकसभा में जहां से सांसद थे, वहीं से टिकट दिया गया है। अमेरिका में राजदूत रहे तरणजीत सिंह संधू अमृतसर से उम्मीदवार बनाए गए हैं। हंस राज हंस 2019 में उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद थे, इस बार फरीदकोट से टिकट दिया गया है। बीजद से आए सांसद महताब कटक से उम्मीदवार बनाए गए हैं। बिट्टू लुधियाना, कौर पटियाला और रिंकू जालंधर से, बेअंत सिंह के पोते बिट्टू और अमरिंदर सिंह की पत्नी कौर दोनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, जबकि रिंकू आम आदमी पार्टी में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *