बड़ी ख़बर राजाभोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर बने अवस्थी September 9, 2022 editor हिरदाराम नगर।BDC NEWS राजाभोज एयरपोर्ट को नए डायरेक्टर मिल गए हैं। रामजी अवस्थी डायरेक्टर होंगे। वे अभी एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिकल विभाग और टर्मिनल इंचार्ज का काम देख रहे थे। इससे पहले वह गोवा, वाराणसी, जबलपुर, खजुराहो और इंदौर एयरपोर्ट पर इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल विभाग में काम कर चुके हैं। 27 वर्ष से एयरपोर्ट अथॉरिटी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डायरेक्टर का पद अनिल विक्रम के तबादले के बाद से खाली था। इंडियन विमानन प्राधिकरण ने आदेश जारी कर दिए हैं।