चिट्ठी आई है.. नहीं रहे, उदास कर चले गए पंकज
ब्यूरो, भोपाल डॉट कॉम
गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. सिंगर लंबी बीमारी से जूझ रहे रहे थे. सिगर की फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए उनके निधन की खबर दी है. स्टेटमेंट में लिखा है- ‘बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास के निधन हो गया है
पंकज उधास की मौत आज सुबह 11 बजे मुंबई में हुई. पिछले कुछ समय से वे मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती थे. इसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दे पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे. उनका अंतिम संस्कार कल यानी मंगलवार को मुंबई में किया जाएगा.
बता दे 17 मई 1951 को जेतपुर में जन्मे पंकज उधास एक जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे. वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उनके बड़े भाई मनहर उधास सिनेमा जगत के जाने-माने गायक थे. उनके एक और भाई निर्मल उधास भी जाने-माने गजल गायक थे। पंकज उधास को गायकी अपने भाइयों से मिली थी. पंकज साल 1962 में इंडो चाइना युद्ध के दौरान पंकज उधास ने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस दिया था. उन्होंने गाया था ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’. प्लेबैक सिंगिंग में बात नहीं बनी तो पंकज उधास ने गजल में हाथ जमाया और उर्दू सीखी. साल 1980 में पंकज उधास ने फिल्म आहट से बतौर गजल गायक अपना कॅरियर शुरू किया था.पंकज उदास ने कई गाने गाए लेकिन 1986 में आई फिल्म नाम से उन्हें असली पहचान हासिल हुई। ‘चिट्ठी आई है’ गाने से पंकज उधास घर-घर में मशहूर हो गए थे.