CBSE Class 12 Syllabus 2024-25 के 10 वीं, 12 वीं का सिलेबस जारी किया, जानिए कहां मिलेगा
नई दिल्ली: BDC NEWS
CBSE Class 12 Syllabus 2024-25 : सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए यह अहम खबर है। सत्र 2024-25 के लिए कक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का सिलेबस जारी कर दिया है, जो बोर्ड की वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर है। कक्षा IX-XII 2024-25 के लिए सीबीएसई पाठ्यक्रम को लिंक-सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाठ्यक्रम cbseacademic.nic.in/curriculum_2025.html पर मिलेगा।
10वीं के लिए पांच अनिवार्य विषय
सीबीएसई के सर्कुलर में कहा गया, “1 अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अन्य कक्षाओं के कैरिकुलम और टेक्स्ट बुक्स में कोई बदलाव नहीं होगा” सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के लिए पांच अनिवार्य विषय और दो वैकल्पिक विषय निर्धारित किए हैं. वहीं कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए कैरिकुलम में सात प्रमुख शिक्षण क्षेत्र को शामिल किया गया है, जिनमें लैंग्वेज, ह्यूमनिटीज, मैथमेटिक्स, साइंस, स्किल सब्जेक्ट, जनरल स्टडीज एंड हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन शामिल हैं.