Crime News : टायर चोरी का खुलासा ; ग्वालियर से आकर दिया था वारदात को अंजाम, छह गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

Published by: Ranjit Ahirwar
दमोह. BDC NEWS; 25 April 2024


दमोह के इमलाई गांव में मां शारदा टायर हाउस से टायर चोरी का खुलासा हो गया है, पुलिस ने मामले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही टायर और चोरी का माल जाने वाले ट्रक को बरामद कर लिया है।


दरअसल, देहात थाना के इमलाई गांव में मां शारदा टायर हाउस नाम की अभय असाटी की दुकान है। असाटी ने 10 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि नौ अप्रैल की रात वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गये थे। अगले दिन कर्मचारी सौरभ पटेल ने सूचना दी कि दुकान का शटर ऊपर की ओर उठा हुआ है। आकर देखा तो दुकान का शटर खुला था और ट्रक के 21 नए टायर चोरी हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया।


मामले में टीम का गठन किया गया था और सायबर सेल टीम की मदद भी ली गई। जिला शिवपुरी में एक संदेही ट्रक की पहचान की गई जिसके बाद पुलिस टीम शिवपुरी पहुंची और ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ ट्रक हाउस से टायर चोरी करना कबूल किया। साथियों के नामों का भी खुलासा किया।


यह हुए गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में इरफान शाह 24 निवासी मोहना थाना जिला ग्वालियर, शकील 36 निवासी मोहना थाना जिला ग्वालियर, सुखबिंदर सिंह बडेच 24 निवासी चकसेरपुर थाना इंडोरी जिला भिंड को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी शानू खान निवासी थाना मोहना जिला ग्वालियर फरार है।

जब्ती हुई
आरोपियों के पास से 13 नये टायर कुल कीमत तीन लाख 31 हजार रुपये, ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 7221 कुल कीमत 11 लाख, तीन एंड्राइड मोबाइल कीमत 35000 रुपये बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *