अभी-अभी.. जो खबरें आईं
बैरागढ़ (संतनगर) से हादसे की खबर है। बताया जा रहा है बैरागढ़ में कन्नौद से आ रही बस लाल बस से टकराई है। लाल बस भोपाल की ओर से आ रही थी। यू टर्न लेते समय सीहोर की तरफ से आ रही तेज बस ने लाल बस को टक्कर मारी है। हादसे में चार-पांच लोगों को चोट आई है। हालांकि जनहानि की कोई खबर नहीं है।
बीजेपी जिला अध्यक्षों की हुई घोषणा का सिलसिला बना हुआ है। 14 और जिलों की लिस्ट आ गई है, जिनमें आगर, सीधी, नर्मदापुरम, उमरिया, भिंड, मंडला, मुरैना, झाबुआ, अलीराजपुर, रीवा, बड़वानी, सिवनी, बैतूल और रायसेन के जिलाध्यक्ष हैं। अब तक पार्टी 46 जिला अध्यक्षों घोषित कर दिए गए हैं।