कामयाबी…. क्राइम ब्रांच को 35 हजार का इनाम मिला
WhatsApp Channel
Join Now
Google News
Follow Us
भोपाल by पंकज अग्निहोत्री
क्राइम ब्रांच ने अपनी ड्यूटी निभाई.. दो साल बाद मिली कामयाबी के बाद भी पुरस्कार का मौका मिला है। टैक्टर—ट्राली जब करने पर वाहन मालिक ने टीम को 35 हजार का पुरस्कार दिया है।
मामला बुदनी, जिला सीहोर का है। जहां से दो साल पहले टैक्टर—ट्राली चोरी हो गए थे। क्राइम ब्रांच, भोपाल ने टैक्टर—ट्राली जब्त कर लिए है। जिससे खुश होकर वाहन मालिक ने काइम ब्रांच की टीम को पुरस्कृत किया है। वाहन मालिक ने 35 हजार का चैक पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, भोपाल के नाम दिया है, जिसे कामयाबी हासिल करने वाली टीम को बांट दिया जाएगा। वहन मालिक ने पुष्प गुच्छ भेंट कर पुलिस का आभार जताया।
यह होंगे पुरस्कृत
अनूप उईके, अनिल दुबे, कृष्णकांत शर्मा, आलोक शर्मा, राजू बिहारे, रोहित मिश्रा, आशीष हिंडोरिया