Sevasadan : ऑप्थल्मिक सहायक परीक्षा में माया और प्रीतम ने किया टॉप
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रदेश इकाई ने ली थी परीक्षा
संत हिरदाराम नगर। BDC NEWS
Sevasadan सेवासदन नेत्र चिकित्सालय की दो ऑप्टोमेट्रिस्ट ने ऑप्थल्मिक सहायक पद के चयन परीक्षा में टॉप किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मध्यप्रदेश इकाई ने फरवरी 2024 में परीक्षा आयोजित की थी, जिसकी कॉमन मेरिट लिस्ट जारी की गयी है। लिस्ट में सेवासदन की माया ज्ञानचंदानी ने प्रथम तथा प्रीतम कौर ने द्वितीय स्थान पर रही हैं। चयन सूची में कुल 244 अभ्यर्थियों में 14 अभ्यर्थी सेवासदन चिकित्सालय के हैं।
चयन सूची में ईश कुमार चौबे, तम्मना श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, सारिका राजपूत, नन्दराम साहू, अल्फिया इस्लाम, सविता जाटव, बलराम सिंह कुर्मी, अर्जुन मीना, कृष्णकांत श्रीवास्तव, पुष्पराज आर्य तथा सिद्धार्थ कुमार पटेल का भी नाम है।
सिद्धभाऊ ने दी बधाई
कर्मचारियों की कामयाबी पर सेवासदन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्धभाऊ ने कहा है कि इन कर्मचारियों ने सेवासदन में बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों की सेवा की है। उसी का प्रतिफल उन्हे मिला है। संस्था के प्रबंधन ट्रस्टी ए.सी. साधवानी और समाजसेवी एल.सी. जनियानी ने भी चयनित नेत्र सहायकों को बधाई दी है।
क्या करते हैं यह कर्मचारी
ऑप्थल्मिक सहायक और ऑप्टोमेट्रिस्ट दृष्टि दोष और नेत्ररोग की प्रारम्भिक जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । नेत्र सुरक्षा की यह जांच जितनी अचूक होगी, डॉक्टर को रोगी के इलाज में उतनी ही सुविधा होगी । सेवासदन की ये दोनों ऑप्टोमेट्रिस्ट विगत् अनेक वर्षों से रोगियों के दृष्टिदोष और नेत्र रोगों की जांच कर रही हैं।