प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह : नवनिध की 142 छात्राओं का सम्मान
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की सत्र 2023-24 की 142 प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र, स्कूल बैग व लंच बॉक्स देकर पुरस्कृत किया
कार्यक्रम की शुरूआत परंपरगत तरीके से दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं अतिथि सत्कार के साथ हुई। बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार किरण धाकड़ एवं डॉ. आफ़रीन आलम शामिल हुईं, विशिष्ट अतिथि डॉ. बेनजीर आलम थे। कार्यक्रम में शहीद हेमू कालाणी एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सिद्धभाऊ का संदेश छात्राओं और अभिभावकों तक पहुंचाया गया।
आत्म निर्भर बनाएं बेटियों को
किरण धाकड़ ने कहा कि जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करने एवं व्यक्तित्व को निखारने में विद्यालय का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया वे अपनी बेटियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करें क्योंकि बौद्धिक उत्कृष्टता के साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता उन्हें भविष्य में स्वतंत्र निर्णय लेने में सहायक होगी।
विद्यालय ने दिए अनेक मौके
डॉ बेनजीर आलम ने कहा कि इस विद्यालय ने उन्हें आगे बढ़ने के अनेक अवसर प्रदान किए, अमूल्य सहयोग व प्रेरणा दी जिसके परिणामस्वरूप वे आज चिकित्सा के क्षेत्र में एक विशेष स्थान बना सकी हैं। डॉ आफरीन आलम ने कहा कि वे इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला। यहाँ मिले हुए संस्कारों का प्रभाव आजीवन हमारी सोच और कार्यशैली में दिखाई देता है।
यह मौजूद रहे
शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के घनश्याम बूलचंदानी, केएल रामनानी, गोपाल गिरधानी, मनोहर वासवानी, विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी, उप-प्राचार्या रेखा केवलानी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के नृत्य एवं संगीत विभाग के दिशा-निर्देश में 135 छात्राओं ने समूह गान, नृत्य एवं आर्केस्ट्रा की सुर ताल से सजी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।