BPCL डिपो अग्निकांड : डेढ़ साल बाद चार की मौत के आरोपी तय, तीन पर मामला दर्ज
भोपाल इंदौर हाईवे पर खजूरी थाने में दर्ज हुआ मामला
भोपाल BDC NEWS रवि कुमार
BPCL डिपो अग्निकांड हुआ था इस अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गई थी इस मामले की जांच पेट्रोलियम और एक्सप्लोजर सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा की गई जिसमें सुरक्षा अधिकारी प्लांट मैनेजर सहित दो अन्य लोगों को दोषी ठहराया गया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना में चार लोगों की हुई मौत हुई थी।
खजूरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भौंरी बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) डिपो में हुए भीषण अग्निकांड में डेढ़ साल बाद डिपो प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टैंकर भरते समय हुए उस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद से मामले की जांच की जा रही थी। जांच में मिले साक्ष्यों में डिपो के अधिकारियों की लापरवाही की पुष्टि होने के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया।
खजूरी सड़क थाना पुलिस के थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर 2022 की शाम को भौंरी बकानिया स्थित बीपीसीएल डिपो में एक टैंकर में पेट्रोलियम पदार्थ भरा जा रहा था। इस दौरान अचानक आग भड़क गई थी। आग की चपेट में आकर सलमान खान, शानू अली, विनोद मालवीय और छोटेलाल बुरी तरह से झुलस गए थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई थी।
उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। हाल ही में इस दुर्घटना को लेकर (पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन) की रिपोर्ट भी आ गई। उसमें पुष्टि हुई कि हादसा डिपो में कार्यरत अफसरों की लापरवाही से हुआ था।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
एसीपी अनिल शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में डिपो प्रबंधक इकबाल सिंह, सुरक्षा अधिकारी अविनाश सिन्हा, माहेश्वरी इंटरप्राइजेज के मालिक के खिलाफ लापरवाही की धारा 304ए और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।