‘सेवा संकल्प धाम’ ने फिर कहा- बेसहारों, जरूरतमंदों का हाथ थामो
संत स्वामी हिरदारामजी साहिब का 118 वां अवतरण दिवस
संतनगर. अजय तिवारी
संतनगर (बैरागढ़) में समाजसेवियों का तीर्थ ‘सेवा संकल्प धाम’। गुरूवार को संत स्वामी हिरदारामजी के अवतरित होने का 118 वां दिवस मना रहा था। कुटिया साधारण से असाधारण ‘व्यक्तित्व’ की यादों के साथ- बस यही कह रही थी, बेसहारों को सहारा बनो। मानव होकर मानवता का संकल्प दोहराओ। किसी के लिए कुछ किया भूल जा और करने का जज्बा लेकर जा और संतजी के अवतरण दिवस पर फिर आकर खुद से पूछना अपना लिया संकल्प पूरा किया या नहीं।
कोई आम नहीं, कोई खास नहीं
कुटिया में सुबह संपट पाठ साहिब के विश्राम के साथ हुई थी। शुरू हुआ तो संतजी के समाधि स्थल पर हजारों के लोगों के आने का सिलसिला। आम भी थे खास भी थे। सब मानव सेवा का संदेश देने को नमन करने आए थे। संतजी के अनुयायी संकल्प धाम में आए हर व्यक्ति की पूरी आत्मीयता के साथ अगवानी कर रहे थे। प्रसादी दे रहे थे गुरूजी के बताए मार्ग पर चलने के आग्रह के साथ। आने वालों कोई खास, कोई आम नहीं था, सब संतजी को नमन करने वाले थे। संतजी के शिष्य सिद्धभाऊजी का सानिध्य था।
संदेश देने बच्चे निकले सड़कों पर
संतनगर की सड़कों पर साधु वासवानी स्कूल के बच्चे संतजी के संदेश लेकर शहर की परिक्रमा करने निकले। संतजी के हर संदेश की तख्तियां उनके हाथों में थी। समूचा संतनगर मानव सेवा का पाठ पढ़ाने वाले संतजी को याद कर रहा था। कोई सेवा कार्य कर रहा था। कोई रामधुनी लगा रहा था। संतजी का स्वास्थ्य प्रकल्प सेवासदन नेत्रदान का आग्रह कर रहा था। 127 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प भी लिया। संतजी के हर अवतरण दिवस की तरह हजारों लोग नवयुवक सभा भवन प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे।
हर विद्यालय में सेवा का संकल्प
अलग-अलग हजारों बच्चों ने अपने विद्यालयों में संतजी को नमन किया। उनकी सीख को नाटकों, भजनों और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से व्यक्त किया। बच्चों को समाजसेवियों ने बताया संतजी का सेवा का मार्ग। संतजी का समग्र व्यक्तित्व बच्चों के सामने रखा।
पांच दीपक संतजी की सीख के
शाम संतनगर के घरों में संतजी के प्रति भावनाएं व्यक्त करने सेवा, सुमिरन, स्वास्थ्य, शिक्षा और शांति के प्रतीक पाँच दीये प्रज्ज्वलित किए। जीव सेवा संस्थान यह आव्हान किया था।
कहां-कहां हुए आयोजन
संतनगर और गांधीनगर में संतजी के शिक्षा प्रकल्पों में हजारों बच्चों ने मानव सेवा का संदेश देने वाले संत स्वामी हिरदारामजी को याद किया। मौका था संतजी के 118 वें अवतरण दिवस का। संतनगर में मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल, नवनिध गर्ल्स स्कूल, साधु वासवानी स्कूल, दीपामाला पागारानी पब्लिक स्कूल, नवयुवक सभा, गांधीनगर में लक्ष्मीदेवी विक्योमल सोसायटी के सभी स्कूलों में पुष्पांजलि अर्पित कर सेवा का संकल्प दोहराया गया।
अवतरण दिवस की चित्रमय झलकियां