भोपाल

टीका लगवाओ, शराब की 10 परसेंट की छूट पाओ

वैक्सीन लगवाने पर शराब पर 10% छूट की घोषणा सरकार का दिमागी दिवालियापन ःकांग्रेस

प्रोत्साहन के लिये 2लीटर पेट्रोल फ्री दे सरकार-भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल।24नवंबर’2021

अजब एमपी , गजब एमपी…. वैक्सीन के बाद शराब को लेकर तमाम तरह के प्रतिबंध है, लेकिन  प्रदेश के मंदसौर में जिला आबकारी अधिकारी ने कलेक्टर के कहने पर नवाचार किया। मदिरा प्रेमी टीका लगवाने के बाद शराब में 10 प्रतिशत की छूट ले सकते हैं। यह नवाचार कांग्रेस का नहीं भाया है… कांग्रेस ने कहा, नशा को लेकर सरकार का रूख साफ हुआ है।  सरकार को प्रोत्साहित करना था तो दो लीटर शराब दे देती। कांग्रेस ने कहा कि शराब को वंदनीय बनाने का सरकारी फैसला निंदनीय है।वैक्सीन लगवाने पर शराब पर 10फीसदी छूट देने की घोषणा नशे को जन मान्य बनाने की सरकारी चेष्टा है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण को लक्ष्य तक ले जाने के लिए सरकार नवाचार करना ही चाहती है तो 2 लीटर पेट्रोल फ्री दे दे। शराब ही क्यों ?
गुप्ता ने कहा कि जिस सरकार के अंदर यह भाव पैदा हो गया हो कि शराबी ही सच बोलता है। उस सरकार को शराब पीकर ही अब बयान देना पड़ेंगे ताकि जनता जुमलों पर भरोसा कर सके। गुप्ता ने कहा कि यह सरकार जनता को नशे में तरबतर रखना चाहती है।
गुप्ता ने कहा कि कहां है उमा भारती जी ,जो नशे को जड़ मूल नष्ट करना चाहती थी। इस नवाचार पर उनका कोई बयान क्यों नहीं आ रहा है ।शिवराज जी कहते थे कि जन शिक्षण से शराबबंदी करेंगे। क्या शराब पर डिस्काउंट देना ही जन शिक्षण हैं? इसका जवाब कौन देगा? सरकार इस तरह के फैसले तत्काल वापस ले और नवाचार के नाम पर नशाखोरी न बढ़ाये। प्रोत्साहन के लिए 2 लीटर पेट्रोल मुफ्त में दे ,उससे उत्पादकता बढेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *