भोपाल

भोपाल को अर्ल्ट कर रहा कोरोना… एक दिन 16 मरीज मिले

अर्ल्ट भोपाल… कोरोना सावधान कर रहा है। एक दिन में प्रदेश में 16  संक्रमितों के साथ टॉप पर है राजधानी। मंत्रालय से लेकर कलेक्टोरेट तक हाई लेबल मीटिंग और फैसलों का दौर शुरू हाे गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया एक्शन में हैं। मास्क न लगाने वाले अब प्रशासन के निशाने पर रहेंगे। टेस्टिंग और ट्रेस्टिंग और आक्रमक करने का फैसला लिया गया है। सब कुछ ओपन करने के बाद अब रिवर्स मोड में सरकार और प्रशासन है।

भोपाल. 30 नवंबर 2021 बीडीसी न्यूज

MP में भोपाल और इंदौर महानगर ने फिर चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी अब बिना माॅस्क दिखाई देने वालों की खैर नहीं है …  बिना मिलने पर अब 500 रुपए तक का जुर्माना होगा।  वैक्सीन के दोनों डोज न लगने वाले कर्मचारी दफ्तर और व्यावसायिक संस्थानोें में मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संक्रमित अब होम आइसोलेशन में नहीं रहेगा उसे काटजू हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह तमाम आदेश मंगलवार को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी किए हैं। शादी समारोह और अन्य आयोजन को लेकर भी नए आदेश जारी किए हैं। बुधवार से भोपाल में कार्रवाई तेज होगी। बीते 14 दिनों में राजधानी में 79 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। भोपाल में 24 घंटे में ही 16 केस मिले हैं, जो प्रदेश में मिले कुल केस के दो तिहाई हैं। सरकार जागरूकता और जुर्माना के लिए अभियान चलाएगी।

सैंपलिंग टीम तैनात

सभी बस स्टैंड पर चलित सैंपलिंग टीम तैनात की जाएगी, जो यात्रियों की रैपिड जांच करेगी। रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सीधे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया, विदेशों से आने वाले यात्रियों की पहले से 100% जांच की जा रही थी, अब घरेलू यात्रियों की भी जांच की जाएगी।

आने जाने वालों के लिए नियम

हवाई सफर के लिए 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी। विमान से एयरपोर्ट पर आने वाले हर देशी-विदेशी यात्री का आरटीपीसीआर और रैपिड दोनों टेस्ट होगा। रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आने पर यात्री को जाने दिया जाएगा, लेकिन आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आने तक यात्री को होम आइसोलेशन में रहना होगा। भोपाल, रानी कमलापति और संतनगर स्टेशन पर भी यही प्रोसेस अपनाई जाएगी।

मेहमान टीका लगे हों

शादी समारोह में आने वाले मेहमानों और काम करने वाले लोगों, बैंड-बाजे, टेंट के कैटरिंग कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हों। कलेक्टर ने बताया, सभी लोग कोरोना से सावधान रहें। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। हाथों के साथ नाक, मुंह, आंखों को भी लगातार पानी से साफ करते रहें। सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। घरों में जाने के पहले हाथों को साबुन से धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *