“आप” की सेंट्रल टीम ने एमपी में संभाला मोर्चा
सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, नई टीम जल्द
भोपाल. पंकज अग्निहोत्री
मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सेंट्रल टीम ने सीधे मोर्चा संभाला है। राज्य की सभी इकाइयों को भंग कर चुनावी हिसाब से संगठन की जमावट के साथ पार्टी चुनाव में जाएगी। प्रदेश की सभी 230 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने फैसला सामने आया है।
आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक पार्टी की रणनीति के चलते भोपाल पहुंचे। कहा- एमपी में कांग्रेस बीजेपी का विकल्प नहीं है। कांग्रेस के विधायक जीतकर बिक जाते हैं, मतलब कांग्रेस को वोट दिया तो भी वह बीजेपी को जाएगा। जनता के सामने यदि कोई विकल्प है तो आम आदमी पार्टी है। पार्टी संगठन चुनाव के हिसाब से बनाया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर संगठन की मौजूदगी हमारा फोकस है। जल्द ही नई टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। प्रदेश में भी पार्टी अन्य राज्यों की तरह अपने उम्मीदवार बहुत पहले तय कर देगी, लेकिन जो उम्मीदवार होंगे वे जनता के पसंदीदा होंगे। मध्यप्रदेश में भी आप सीएम का चेहरा सामने रखेगी।
अभी वक्त लगेगा
प्रदेश की राजनीति पर नजर रखने वाले सियासी पंडितों का कहना है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब से उत्साहित है। प्रदेश में लंबे समय से भाजपा सरकार को लेकर गुस्सा और कांग्रेस के अंदर जो कुछ हुआ और कमलनाथ सरकार गई, उससे आप संभावना देख रही है। दावे कुछ भी हों, लेकिन प्रदेश में आप को अभी वक्त लगेगा।